माही क्रिकेट क्लब ने रावल क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया,जतिन सैनी मेनऑफ़ दा मैच

रावल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्यण लिया टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 39.3 ओवर में 10 विकेट पर 173 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक सिंह ने 61 रन ,नमन ने 39 रन ओर विनय रावत ने 22 रन बनाए
माही क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए जतिन सैनी ने 4 विकेट,दिशांत यादव ने 2 विकेट,रोहित शोकांड ओर सोनु गुजर ने 1-1 विकेट लिए .
,
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए माही क्रिकेट क्लब टीम ने 24 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाकर लक्स को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए एच राज ने 50 रन,गोविंद राठोर ने 47 रन ओर प्रमोद यादव ने 41 रन बनाए रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सूरज कुंडु ने 3 विकेट ओर अंकित भड़ाना ने 1 विकेट लिया श्री देवेंद्र भड़ाना (समाज सेवी) के दुआरा मेन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार जतिन सैनी को दिया गया (माही क्रिकेट क्लब) ( जतिन सैनी ने 10 ओवर में 3 ओवर मिडल निकालकर 30 रन देकर 4 विकेट लिए#Mahi Cricket Club beat Rawal Cricket Academy by 5 wickets, Jatin Saini Men of the Match
No comments