गब्बर नेताजी के फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्ठ जेई द्वारा घूस मांगने की करतूत का खुलासा
फरीदाबाद(Abtaknews.com)23 फरवरी,2021: दरअसल फ़रीदाबाद के रहने वाले शिवदत्त त्यागी नाम के व्यक्ति डबुआ कॉलोनी में अपने 70 गज के मकान की रिपेयरिंग के चलते छत का लैंटर दोबारा से डलवा रहा था। इसी के चलते नगर निगम के जेई ने उन्हें 50 हजार रुपये के चालान काटने की बात कही ओर कहा कि जीसीबी मशीन खड़ी है और लैंटर को दोबारा से तोड़ दिया जाएगा। इतना कहकर जेई वहां से चला गया और बाद में फोन करके 50 हजार के चालान को माफ करवाने के एवज में जेई ने दोबारा से उसे फोन करना शुरू कर दिया ओर कहा कि 50 हजार का चालान 30 हजार रुपये में सेटल हो जाएगा और उसे पैसे ऊपर तक देने है। इस बात की आडियो रिकॉर्डिंग पीड़ित व्यक्ति ने कर ली। इस पर जब उसने समाजिक संस्था भर्ष्टाचार विरोधी मंच से बातचीत की तो उन्होंने इस बात को लेकर आज प्रेसवार्ता की ओर मीडिया के सामने खुलासा किया।
#The act of Gabbar Netaji demanding bribe by the corrupt JE in Faridabad Municipal Corporation
No comments