श्री सिद्धदाता आश्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर अर्चकों एवं सेवादारों को दिए गर्म कपड़े
फरीदाबाद(Abtaknews.com)14जनवरी
#Warm clothes given to archers and servicemen on the occasion of Makar Sankranti in Sri Siddhada Ashram
पीठाधिपति स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने मंदिर के अर्चकों एवं आश्रम के सेवादारों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े भी प्रदान किए। गौरतलब है कि आश्रम में हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर गर्म कपड़े बांटे जाने की परंपरा रही है। इसके अलावा आश्रम द्वारा बाहर भी जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े प्रदान किए जाते रहे हैं।
No comments