विधायक सीमा त्रिखा की उपस्थिति में नागरिकों व सेक्टर-46 आरडब्ल्यूए द्वारा आरएमसी सडक़ों का शुभारंभ
फरीदाबाद(Abtaknews.com)13 जनवरी,2021: सैक्टर-46 में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आरएमसी सडक़ों का शुभारंभ बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा की उपस्थिति में भाजपा के मेवला मंडल अध्यक्ष हरीश खटाना की अध्यक्षता में गणमान्य नागरिकों व सेक्टर-46 आरडब्ल्यूए के लोगों द्वारा किया गया।#Citizens and Sector-46 RWA inaugurated RMC roads in presence of MLA Seema Trikha
इस मौके पर भाजपा के जिला सचिव हरेंद्र भडाना, लिक्खी चपराना, सागर चपराना, विक्की चपराना, जनक सिंह, के.एल सहगल, प्रदीप चौधरी, एसएस विर्दी, दीपक कुमार वर्मा, राजसिंह बैंसला, ओ.पी कर्दम एक्सईएन नगर निगम, पुष्पा नागरा, नीतिका नरवाल, सुनीता रावल, मुक्ति जैन, रोजी वर्मा, सुजाता सिंह, नीता कंसल, कुसुम, नम्रता सब्बरवाल, श्रीमती गेरा, आशा शाह, कमलेश, नीलम अरोड़ा, डा. शिवानी, दुर्गेश बक्शी, आशा गर्ग, रजनी जिंसी एवं पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments