किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के लिए हैफेड द्वारा हर जिले में बाजार खोले जाएंगे
सहकारिता मंत्री आज करनाल में सहकारिता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऑडियो संदेश भी सुनाया गया तथा सहकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की लघु फिल्म दिखाई गई।
उन्होंने कहा कि सहकारिता एक ऐसा माध्यम है जो हर व्यक्ति को समृद्ध बना सकता है। इसके लिए सभी लोग समृद्धि का संकल्प लेकर सहकारिता को विकल्प मानें तो विकास संभव है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में कृषि उत्पादों की मार्किटिंग, किसानों के लिए दूध उत्पादन का बाजारीकरण एक आय का अच्छा माध्यम है। इसके लिए सरकार द्वारा कम ऋण पर अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सहकारिता के आठ फेडरेशन हैं जोकि विभिन्न माध्यमों से आम आदमी के आय स्त्रोत को बढ़ाने में सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि हैफेड का नाम पूरे देश में है, उसकी गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है और लोग उस पर विश्वास भी करते हैं।
उन्होंने कहा कि शुगरफैड के माध्यम हरियाणा सरकार द्वारा कैथल, पलवल और महम चीनी मिलों द्वारा चीनी के साथ-साथ गुड़ व शक्कर बनाने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि शाहबाद में इनथॉल बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा और कैथल शुगरमिल में भी बाईपिन ब्रिकेटिंग बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए किसानों से 120 रुपये प्रति क्विंटल पराली खरीदी जाएगी। किसानों को इसका आर्थिक लाभ होगा वहीं प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को गन्ने की पेमेंट समय पर दे रही है। इतना ही नहीं किसानों की गन्ने की उत्पादन क्षमता अधिक हो इसके लिए अच्छी किस्म की फसल का उत्पादन भी गन्ना विकास योजना द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी पैसा ऋण के रूप में किसानों को दिया जाता है, उसकी समय पर अदायगी हो तो अन्य लोगों को भी इसका लाभ हो सकता है। लोगों को सरकार के पैसे को अपना पैसा समझना चाहिए और इस पैसे से अपना कारोबार बढ़ाना चाहिए।
इस मौके पर सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा सहकारिता के क्षेत्र में काफी उपलब्धि हासिल कर रहा है। प्रदेश की 22 हजार सहकारी समितियों में से 12 हजार अच्छा कार्य कर रही हैं। सभी समितियों को आने वाले समय में कम्पयूटरीकरण किया जाएगा ताकि पारदर्शिता रह सके और जो भी उनके आपसी विवाद होंगे, उनको निर्धारित समय में पूरा किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि हैफेड द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। अप्रैल 2020 से अक्तूबर 2020 तक हैफेड द्वारा 1.25 लाख टन यूरिया व 34 हजार टन डीएपी उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा राज्य है जहां पर किसान द्वारा उत्पादित सभी फसलों को खरीदा जाता है, हैफेड इसमें सबसे अधिक योगदान देता है, तिल, दाल, सरसों, धान की खरीद में हैफेड अहम भूमिका निभाता है। इस कार्यक्रम में आरसीएस आरएस वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
उत्पादन क्षेत्र में कैथल व करनाल मिल रही अव्वल
सहकारिता के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहकारी चीनी मिल कैथल ने वर्ष 2019-20 के पिराई सत्र में 41.22 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 4.16 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन करके मिल ने 94.76 प्रतिशत तकनीकी क्षमता को प्राप्त किया। इस मिल के प्रबंध निदेशक पूजा चांवरिया को सम्मानित किया गया व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर करनाल चीनी मिल के चेयरमैन निशांत कुमार यादव व एमडी अदिति को सम्मानित किया गया। चीनी मिल ने वर्ष 2019-20 में 35.72 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 3.66 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन करके मिल द्वारा 91.72 प्रतिशत तकनीकी क्षमता को प्राप्त किया जो सराहनीय है।
सहकारिता के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नगरनिगम मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव, डेयरी फैडरेशन के चेयरमैन रणधीर सिंह, एमडी हैफेड डीके बेहरा, रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा आरएस वर्मा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, एमपी संजय भाटिया के प्रतिनिधि चांद भाटिया सहित सभी जिलों के डीआर व एआर उपस्थित थे।
Hello everyone I am Lakshmi Gowda i want to share my story with you all I was in debt of 35 lacs and my life was in a bad stage I lost all I have gotten before so i
ReplyDeletemade a decision that I want to sell my k1dney and i
came online and met a lot of scammers and they took 2 lakh from me and still I could not donate my k1dney
after a month I came back online and met one Dr. Stan
online and he told me the procedure which did, they
paid my 5 Cr before the operation and balance 5 Cr
after the operation, I only spend little money on this
process but today am a very happy man and my families
are so happy Thank you so much, Dr. Stan, You can
contact him on e-mail,
(highlandorganpreservation@yahoo.com (mailto:highlandorganpreservation@yahoo.com)) WhatsApp
+919663960578 Call +919663960578