विजिलेंस ने हेड कांस्टेबल इस्लाम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
चण्डीगढ़(Abtaknews.com)14 सितंबर,2020: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हेड कांस्टेबल, इसलाम को श्री संजीत शर्मा निवासी ग्राम वजीरपुर, जिला फरीदाबाद से अर्थिंग के लिए बोरिंग करने की एवज में तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खेड़ी पुल, फरीदाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल, ईसलाम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट जान मोहम्मद, नायब तहसीलदार, फरीदाबाद की उपस्थिति में रंगे हाथों पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि ब्यूरो के फरीदाबाद स्थित पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments