बल्लभगढ में एंटीजन डाइग्नोस्टिक मशीन से होने वाले टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे: टीपरचंद शर्मा
बल्लभगढ(abtaknews,com)16 जुलाई, 2020: कोविड-19 से बचाव के लिए हरियाणा सरकार लगातार भरसक प्रयास कर रही है और यही कारण है कि सरकार और डॉक्टरों की मेहनत की वजह से कोरोना की रिकवरी केस बढ़े रहे हैं। कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर्स की टीम लगातार कार्य कर रही है। इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने केंद्र मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी, परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा जी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार कोविड-19 जैसी महामारी में यह सभी जनता के लिए सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं ।
आज ऐंटीजन डाइग्नोस्टिक टेस्ट वैन बल्लबगढ़ विधानसभा के वार्ड 3 और 4 के लिए सेक्टर 23 ए सामुदायिक भवन भेजी गई है । एंटीजन डाइग्नोस्टिक मशीन से होने वाले टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट भी आधे घंटे तक ही आ जाती है। बल्लभगढ़ विधानसभा के सभी स्लम एरिया में यह गाड़ी जाएगी जहां लोग अपने कोरोना की जांच करा सकेंगे।
रेपिड एंटीजन डाइग्नोस्टिक वैन से दिन में करीब 400 से 500 लोगो की जांच की जा सकती हैं। आज इस टेस्टिंग वैन का हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा जी ने शुभारंभ किया । ये टेस्टिंग वैन बल्लबगढ़ विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में कोविड 19 जांच के लिए भेजी गई है । हरियाणा में एक मात्र बल्लबगढ़ को ये गाड़ियों की शौगात हरियाणा सरकार ने दी है । इस मौके पर
धर्मबीर खटाना, जयवीर खटाना शीतल खटाना, डॉ अर्चना, डॉ संजीव भगत, सेक्टर 22 के प्रधान हर्ष बिशनोई, विजय रावत, केपी चौधरी, मानवाधिकार संस्था से गिरीश शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा मनीष ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष अनुराग गर्ग और दीपांशु अरोड़ा
भी मौजूद रहे।
आज ऐंटीजन डाइग्नोस्टिक टेस्ट वैन बल्लबगढ़ विधानसभा के वार्ड 3 और 4 के लिए सेक्टर 23 ए सामुदायिक भवन भेजी गई है । एंटीजन डाइग्नोस्टिक मशीन से होने वाले टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट भी आधे घंटे तक ही आ जाती है। बल्लभगढ़ विधानसभा के सभी स्लम एरिया में यह गाड़ी जाएगी जहां लोग अपने कोरोना की जांच करा सकेंगे।
रेपिड एंटीजन डाइग्नोस्टिक वैन से दिन में करीब 400 से 500 लोगो की जांच की जा सकती हैं। आज इस टेस्टिंग वैन का हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा जी ने शुभारंभ किया । ये टेस्टिंग वैन बल्लबगढ़ विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में कोविड 19 जांच के लिए भेजी गई है । हरियाणा में एक मात्र बल्लबगढ़ को ये गाड़ियों की शौगात हरियाणा सरकार ने दी है । इस मौके पर
धर्मबीर खटाना, जयवीर खटाना शीतल खटाना, डॉ अर्चना, डॉ संजीव भगत, सेक्टर 22 के प्रधान हर्ष बिशनोई, विजय रावत, केपी चौधरी, मानवाधिकार संस्था से गिरीश शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा मनीष ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष अनुराग गर्ग और दीपांशु अरोड़ा
भी मौजूद रहे।
No comments