जाजरू गांव के होनहार हितेश को युवा छात्रनेता अजय डागर ने दी बधाई, सभी ग्रामीण दे रहे हैं शाबासी
फरीदाबाद(Abtaknews.com)21जुलाई, 2020 : जाजरू गांव के होनहार हितेश को युवा छात्रनेता अजय डागर ने बधाई देते हुए फूल मिलाओ से स्वागत किया है। श्री डागर ने कहा कि हितेश जिला पलवल में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में तृतीय स्थान पर आए। पढाई में सदैव अव्वल रहने वाले हितैषी ने जाजरू गांव का नाम रौशन किया है। यह हम सभी के लिए गर्व एवं गौरव की बात है।
इस अवसर पर युवा छात्रनेता अजय डागर के साथ प्रेम फौजी, दीपक डागर, कृष्ण डागर, रतन सिंह ब्लाक सदस्य, कृष्ण जाजरू, कपिल शर्मा, संजय, रोहताश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर युवा छात्रनेता अजय डागर के साथ प्रेम फौजी, दीपक डागर, कृष्ण डागर, रतन सिंह ब्लाक सदस्य, कृष्ण जाजरू, कपिल शर्मा, संजय, रोहताश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments