फरीदाबाद(Abtaknews.com)26 दिसंबर, 2019: तन्वी वशिष्ठ ने अपनी पॉकेटमनी से बचाए पैसों से कंबल खरीदकर अनाथालय के बुजुर्गों में बांटे, इस नन्हीं समाज सेविका की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव वजीरपुर में रहने वाली 9 वर्षीय तन्वी वशिष्ठ सेक्टर-85 के द माडर्न स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा है जिसने अपनी स्कूल खर्ची से पैसे बचाए और उनसे कंबल खरीदे और सेक्टर 19 स्थित ओल्ड एज होम के जरूरतमंद बुजुर्गों में बांट दिए। तन्वी वशिष्ठ युवा उधमी एवं समाजसेवी अजय वशिष्ठ की सुपुत्री है।
No comments