फरीदाबाद (Abtaknews.com) 01दिसंबर, 2019: गांव अनंगपुर के ग्रामीणों ने सुधीर भड़ाना की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर गांव से चौक तक कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तरी की मांग की।
संपर्क सूत्र : 9999445454 इस अवसर पर धर्मबीर भड़ाना, चौधरी राज आर्य उर्फ़ बिट्टू , प्रवेश भड़ाना,डब्बू भड़ाना, कृष भड़ाना, योगेश भड़ाना, ललित भड़ाना, राजेश भड़ाना, टीटू भड़ाना, सतपाल भड़ाना, नन्द किशोर भड़ाना, अशोक भड़ाना, मानू गुर्जर सहित सैकडों युवा एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
संपर्क सूत्र : 9999445454 इस अवसर पर धर्मबीर भड़ाना, चौधरी राज आर्य उर्फ़ बिट्टू , प्रवेश भड़ाना,डब्बू भड़ाना, कृष भड़ाना, योगेश भड़ाना, ललित भड़ाना, राजेश भड़ाना, टीटू भड़ाना, सतपाल भड़ाना, नन्द किशोर भड़ाना, अशोक भड़ाना, मानू गुर्जर सहित सैकडों युवा एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment