बल्लभगढ़ में ऊँचा गांव में कोहरे के चलते नाले में जा गिरी कार, बड़ा हादसा होने से टला
बल्लभगढ़(abtaknews.com)30 दिसंबर,2019: कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी हैं। हाड कपकपा देने वाली ठंड ने जन जीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। धुंध व कोहरे के चलते चौक चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। विजिबिलटी 50 से भी कम है। जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन और हवाई जहाज की उड़ाने प्रभावित हो रही हैं। हरियाणा सरकार ने ठंड के प्रकोप के चलते प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।
बल्लभगढ़ ऊंचा गांव के निकट 5 नंबर चुंगी पर जो बड़ा नाला है। जिसमें सुबह 5 बजे एक सफेद रंग की वैगनआर कार जा गिरी हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रसाशन की लापरवाही के चलते कभी ये नाला बडे हादसे का कारण बन सकता है। इस नाले के दोनों तरफ कोई भी दीवार या रैलिंग कुछ भी सुरक्षा की दृस्टि से प्रसाशन ने नही लगा रखी।
No comments