क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने थ्री एस क्रिकेट अकादमी को 26 रन से हराया
फरीदाबाद ( abtaknews.com ) 16 दिसंबर, 2019: रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 30 –30 ओवर का था ये मैच थ्री एस क्रिकेट अकादमी (ग़ाज़िबाद )और यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया ।यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए हरीश ने 52 रन और अमित ने 36 रन बनाए।
थ्री एस क्रिकेट अकादमी (ग़ाज़िबाद ) की और से गेंदबाजी करते हुए प्रतीक सिंह ने 4 विकेट ,निशांत ठाकुर और हर्ष पांडेय ने 2-2 विकेट और अक्श सिंघल ने 1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए थ्री एस क्रिकेटअकादमी (ग़ाज़िबाद ) की टीम को 30 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए दीपक त्यागी ने 84 रन, अंशुमान ने 39 रन बनाए यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए विनय रावत और गुलशन कुमार ने 2-2 विकेट ,हरीश ,आदर्श और राहुल ने 1-1 विकेट लिए। मैंन ऑफ़ दा मैच हरीश को दिया गया I
No comments