बल्लभगढ़/फरीदाबाद(abtaknews.com) 19 नवंबर,2019: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अमीपुर में खेत पर जा रहे किसान को चार युवको ने सुबह उस वक्त गोली मार दी जब 38 वर्षीय किसान खेत पर जा रहा था। गोली किसान के पैर में जाकर लगी है। आरोपी युवक किसान को गोली मारकर फरार हो गये। आनन फानन में किसान सुंदर को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पीडित किसान के भाई सिंहराज ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया है और अभी भी उनके भाई की जान को खतरा है।
तिगांव थाना के एएसआई जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है। घायल किसान के परिजन गोलीकांड दहशत में हैं। घायल किसान सुंदर के भाई सिंह राज ने मीडिया को बताया कि पुरानी रंजिस के चलते यह घटना हुई है। हमे इन आरोपियों से अभी भी पूरा खतरा बना हुआ है। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे।
No comments:
Post a Comment