फरीदाबाद(Abtaknews.com)9 नवम्बर। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ में चल रहे जेस्ट जज्बा-2019 सांस्कृतिक समारोह का समापन सुप्रसिद्ध पंजाबी गायिका आस्था गिल के स्टार नाइट के साथ सम्पन्न हुआ।
विद्यापीठ के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में गायिका आस्था गिल ने अपने धूमधड़ाके भरे गानों से छात्रों की भीड़ को नाच-डांस के लिए मजबूर कर दिया। अपने कार्यक्रम में आस्था गिल ने मुख्यत: नागिन सोंग, मैं तेनू समझांबा, टिप-टिप बरसा पानी तथा आंख लड़ जावे सारी रात जैसे गाने गाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
सांस्कृतिक समारोह के सफल आयोजन पर विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे एवं रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने छात्रों एवं विद्यापीठ स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment