पलवल(Abtaknews.com)09जिले की ग्रेट गन शूटिंग एकेडमी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जगदीश नायर जी ने एकेडमी के दिव्यांग शूटरों को सम्मानित किया इन शूटरों ने जयपुर में आयोजित 18/7/2019 से 21/7/2019 तक आयोजित में नीरज पोसवाल ने दो गोल्ड व दो सिल्वर पदक जीते वह रविंद्र पोसवाल ने एक गोल्ड व 2 सिल्वर पदक जीते नीरज पोसवाल ने 23/07/2019 से 28/07/2019 तक दिल्ली में आयोजित हरियाणा स्टेट मैच में 50 मीटर में एक ब्रोंज पदक जीता पूर्व मंत्री एवं वर्तमान बीजेपी के वरिष्ठ नेता व होडल विधानसभा के भावी उम्मीदवार जगदीश नायर जी ने इन दोनों दिव्यांग शूटरों को आगे की 3 महीने के पूर्ण अभ्यास के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराई व पुरस्कार देकर सम्मानित किया कोच अनिल तेवतिया ने बताया की नीरज पोसवाल व रविंद्र पोसवाल के साथ साथ तुषार भारद्वाज नरेंद्र नगर अक्षित अरोरा ने आगे होने वाले मैचों के लिए एक अच्छे सेकोर के साथ क्वालीफाई किया है इस मौके पर सुखबीर तेवतिया राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रधान डीएचबीवीएन पलवल और डॉक्टर धर्म सिंह डागर पूर्व सैनिक एएमसी व सरपंच राजेश ग्राम पेंगलतू उपस्थित रहे|
Friday, August 9, 2019
Home
Unlabelled
पूर्वमंत्री जगदीश नायर ने दिव्यांग शूटरों को अभ्यास के लिए खेल सामग्री व पुरस्कार देकर सम्मानित किया
पूर्वमंत्री जगदीश नायर ने दिव्यांग शूटरों को अभ्यास के लिए खेल सामग्री व पुरस्कार देकर सम्मानित किया
Share This
About dushyanttyagi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment