फरीदाबाद,31जुलाई(abtaknews.com):तीन तलाक विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास होने पर तिगांव विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा की इस विधेयक के पास होना से मत, मजहब और जाती से ऊपर उठकर नारी सशक्तिकरण व् सम्मान की रक्षा के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाया गया कदम अतयंत सराहनीये व् अभिनन्दन योग्य है | विधेयक के पास होना भारत के लोकतान्त्रिक इतिहास का सबसे गौरवशाली दिन है | राजेश नगर ने कहा की भारत के संविधान में किसी भी नागरिक के साथ किसी प्रकार के भेदभाव का कोई स्थान नहीं है | किसी मजहब के नाम पर महिला और पुरुष में भेदभाव को खत्म करने के लिए यह बिल जरुरी था, मुस्लिम समाज के लोगो में सामाजिक कुप्रथा ख़त्म होने से ख़ुशी की लहर है | उन्होंने कहा की तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप जैसा होते हुए भी कांग्रेस ने अपने लम्बे कार्यकाल के दौरान वोट बैंक की राजनीती की वजह से इस कुप्रथा को खत्म करने का प्रयास तो दूर मोदी सरकार द्वारा लाये गए विधेयक का अंतिम समय तक विरोध करती रही | राजेश नागर ने बताया की मोदी सरकार मत, मजहब और जाती से ऊपर उठ कर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास वाली विचारधारा से तीन तलाक जैसी अनेको सामाजिक कुप्रथाओं को खत्म करने का प्रयास करती रहेगी |
Wednesday, July 31, 2019
Home
crime
Delhi NCR
Faridabad
Haryana
politics
Tigaon
मुस्लिम महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए तीन तलाक बिल जरुरी : राजेश नागर
मुस्लिम महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए तीन तलाक बिल जरुरी : राजेश नागर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment