बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने किया सम्मानित
फरीदाबाद (abtaknews.com) 24 मई,2019; एन.एच.3 स्थित स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि धर्मबीर भड़ाना खिलाडिय़ों के साथ। छठे राव रणजीत सिंह मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ फरीदाबाद: एन.एच.3 स्थित स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में आयोजित छठी राव रणजीतसिंह मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और टूर्नामेंट की विधिवत रूप से शुरूआत कराई। उनके साथ निरंकार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित पुरी एवं पुनीत पुरी ने शिरकत की। इस अवसर पर धर्मबीर भड़ाना ने अपने जौहर भी दिखाए। इससे पूर्व बैडमिंटन एसोसिएशन ने धर्मबीर भड़ाना का स्वागत किया। धर्मबीर भड़ाना ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार या जीत इतना मायने नहीं रखती, जितना खेल भावना। अगर आपके अंदर हुनर है, कुछ करने की काबिलियत और जज्बा है तो नि:संदेह आपको रोकने वाला कोई नहीं है। आज बैडमिंटन में अनेक खिलाडिय़ों ने भारत का नाम रोशन किया है। इसलिए अपनी मेहनत और काबिलियत पर
भरोसा रखते हुए टूर्नामेंट में खेलें और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करें। इस टूर्नामेंट में 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। चार दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 26 मई को होगा। इसमें प्रथम आने वाली टीम को 51 हजार रुपए की नगद राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी। टूर्नामेंट में लड़कियों अंडर 13, 15 एवं 19, बॉयज के अंडर 13, 15, 17 एवं 19 सिंगल एवं डबल्स मेें 15, 17 एवं 19 और मास्टर्स डबल में 35 व 40 प्लस के खिलाड़ी शामिल होंगे। टूर्नामेंट का आयोजन अंकित यादव, मुकुल हैंडबॉल कोच, राजकुमार, संजय नागर, नितेश त्रिपाठी, प्रदीप आदि ने किया।
ReplyDeleteAre you interested to selling one of your k1dney for a good amount of 7Cr (Advance money 3,5cr)} in India pls kindly Contact us as we are looking for k1dney donor, Very urgently who are group B,group A ,O ve and 0 ve. Interested person should contact us now.
Best Regards:
DR Craig Parrish
Email: dr.craigparrish @ yahoo . com
contact us: +917428413110
WhatsApp: +917428413110