पृथला क्षेत्र के गाँव डीग में आयोजित हुआ पोषण कार्यक्रम, महिलाओ को किया जागरूक
फरीदाबाद(abtaknews.com) 5 मई,2019; डीग गांव में पोषण अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने का काम प्रदेश का महिला बाल विकास विभाग कर रहा है। महिला बाल विकास परियोजना ग्रामीण अधिकारी मंजू वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। मंजू वर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करके विभाग महिलाओ को स्वावलंबी बनाने पर जोर देता है इससे महिलाओ में आत्मनिर्भर बनने की शक्ति जगती है। महिला व बाल विकास विभाग ग्रामीण की सुपरवाइजर शालू ने बताया कि विभाग इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओ को व्यक्तिगत स्वच्छता की तरफ भी जागरूक करता है। जिससे कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
मंजू वर्मा ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं आज भी सेनेटरी नेपकिन को इस्तेमाल करने से घबराती है इसलिए उन्हें विभाग जागरूक करके कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है। गर्भवती व गर्भावस्था के बाद बच्चो को पोषण कैसे करे इसकी जानकारी भी विभाग देता है। इस मौके पर कार्यक्रम में महिला व बाल विकास परियोजना ग्रामीण अधिकारी मंजू वर्मा,भनकपुर सरपंच सचिन , सुपरवाइजर शालू , आंगनवाड़ी वर्कर उषा,निर्मला, शोभा,वीना और शांति सहित दर्जनों आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रहे।
No comments