खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने भगवान बुद्व को किया नमन
फरीदाबाद(abtaknews.com) 18मई,2019;एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में बुद्व पूर्णिमा के अवसर पर छात्राओं ने भगवान गौतम बुद्व की प्रतिमा को नमन कर उनके आर्दशों पर चलने का प्रण किया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने सभी को बुद्व पूर्णमा की बधाई देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का अहिंसा, प्यार और करुणा का संदेश हमें दूसरों के कल्याण के लिए काम करने की शक्ति देता है औ उनकी शिक्षाएं हमें सार्वभौमिक बंधुता की ओर ले जाएं। उन्होनें कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षा 21वीं सदी में भी अत्यंत प्रासंगिक है. उनका जीवन समाज से पीड़ा और अन्याय दूर करने के लिए समर्पित रहा। संजय चौधरी ने कहा कि भगवान बुद्व के करुणा के भाव ने उन्हें लाखों लोगों का प्रिय बना दिया।
No comments