फरीदाबाद(abtaknews.com) 31 मार्च,2019: राष्ट्रीय सपेरा समाज एकता मंच हरियाणा के सौजन्य से भाजपा घुमंतू प्रकोष्ठ द्वारा गांव नगला मोटूका में समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान और उनकी समस्याओं को मंच के माध्यम से समाज तक पहुंचाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घुमंतू प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन सुनीता चौहान तथा विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजक हरियाणा प्रदेश सह संयोजक अशोक चंदानी, जिला संयोजक फरीदाबाद प्रीतम सिंह पंवार, रतन सिंह, राजू नाथ, धर्मवीर बघेल, रामपाल सिंह, शेर सिंह, देवीचरण, मुरारी, जसवंत बघेल, सुरेश व समस्त भाजपा घुमंतू प्रकोष्ठ ने अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनीता चौहान एवं विशिष्ट अतिथि सुखबीर मलेरना जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने भाजपा सरकार ने समाज के पिछड़े से पिछड़े वर्ग को आगे की पंक्ति में लाने का कार्य किया है। घुमंतू समाज की पिछली सरकारों में अनदेखी होती आ रही है, मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घुमंतू प्रकोष्ठ का गठन कर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है। वो समाज के सभी वर्गों के दर्द को समझते हैं और उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को एक स्थान पर लाना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घुमंतू प्रकोष्ठ का गठन किया बल्कि समाज से दो चेयरमैन नियुक्त किए। सुखबीर मलेरना ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रीतम सिंह और घुमंतू समाज के संयोजक व सह संयोजक अशोक बधाइयां दी। मलेरना ने बताया कि सरकार की रीति-नीति सरकार में कोई फर्क नहीं है, साफ मन से काम करने वाली भाजपा सरकार ही प्रदेश एवं देश का भला कर सकती है। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और लोकसभा चुनाव के लिए सभी को भाजपा के लिए वोट देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में घुमंतू समाज की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment