आशा शर्मा का प्रयास रंग लाया, सेक्टर 37 में खुला नगर निगम सेवा केंद्र, सेक्टरवासी हुए खुश
फरीदाबाद(abtaknews.com)21फरवरी,2019;सेक्टर 37के निवासियों को अब हाउस टैक्स,पानी के बिल एवं सीवर की समस्या के लिए अब नगर निगम आफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.काफी समय से इन समस्याओं से जूझ रे सेक्टरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए आज आरडब्ल्यूए सेक्टर 37 की पूर्व प्रधान एवं जागरूक नागरिक एकता मंच की संयोजक आशा शर्मा ने नगर निगम के आला अधिकारियों से मुलाकात कर इन समस्याओं से निजात दिलाने की माँग की.इस क्रम में उन्होंने एक्सईएन धर्म सिंह नरवत, जेडटीओ अनिल राखेजा एवं इंस्पेक्टर शशि से मुलाकात कर बिल सेक्टर में ही भरे जाने की माँग की.जेडटीओ राखेजा नें सेक्टर 37 में बिल भरने के लिए कम्प्यूटर आपरेटर विक्की का आर्डर जारी कर दिया.इसके अतिरिक्त 23 फरवरी को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 37 में हाउस टैक्स,पानी के बिल एवं अवैध सीवर कनेक्सन को वैध करने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक विशेष शिविर भी लगाई जाए गी.इस शिविर में श्री श्री उदय वीर इंस्पेक्टर के साथ सतेन्द्र,बलराज,राकी, सरला एवं संजय की ड्यूटी लगाई गई है। श्रीमती शर्मा नें लोगों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ।
No comments