सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ‘श्रेष्ठ सांसद अवॉर्ड 2019' मिलने पर विकास वर्मा ने दी बधाई
दिल्ली (abtaknews.com )भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को दिल्ली के विज्ञान भवन में फेम इंडिया द्वारा ‘श्रेष्ठ सांसद अवॉर्ड 2019' मिलने पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एंव हरियाणा सरकार के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा ने बधाई दी । वर्मा ने बताया कि हुड्डा जी हमेशा जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को लोकसभा में उठाते रहे है तथा लोकतान्त्रिक प्रणाली में विश्वास रखते है । आज जन जन के प्रिय सांसद हुड्डा जी लोगों के दिल में जगह बनाये हुए है । देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर राष्ट्रीय टीवी समाचार चैनलों पर बहुत ही बेबाक़ी से अपनी बात रखने वाले सांसद हुड्डा जी का पूरे देश में सम्मान किया जाता है जो कि हमारे लिए गर्व का विषय है ।
इतना गौरवशाली सम्मान मिलने पर सासंद जी ने कहा कि “ यह सम्मान मेरे क्षेत्र के हर मतदाता, हर हरियाणा-वासी को समर्पित है, जिनके आशीर्वाद और प्यार के बिना कोई भी सम्मान संभव नहीं। हर क्षण लोगों के काम आ सकूँ, यही मेरा लक्ष्य है.....दीपेंद्र सिंह हुड्डा”
No comments