फरीदाबाद(abtaknews.com) 20 जनवरी। डै्रगन मार्शल आर्टस एकेडमी द्वारा सैक्टर 21डी स्थित जीबीएन स्कूल में बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कराटे के लगभग 13० खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन कर विभिन्न बैल्टो पर अपना कब्जा जमाया। यह जानकारी देते हुए डै्रगन मार्शल आर्टस एकेडमी के चीफ कोच सुनील राजपूत ने बताया कि यह प्रतियोगिता को सफल बनाने में एकेडमी के टैकनीकल डायरेक्टर राम भण्डारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सुनील राजपूत ने बताया कि आज प्रतियोगिता में बैल्टो पर कब्जा जमाने वालों में मुख्य रूप से अवनीत कौर ने ब्लैक बैल्ट पर कब्जा जमाया। इसी तरह ब्राउन बैल्ट पर मनिका सेठी, वशिंका सेठी, सिया बजाज, झलक वधवा, भव्या वशिष्ठ ने कब्जा जमाया। पर्पल बैल्ट में अनन्या चोपडा, राय हूर, अम्बर, सम्पदा आचार्य, भाविका डुडेजा व आश्वत जुनेजा ने कब्जा जमाया। ग्रीन बैल्ट भव्या कालरा, ईशानी, मानीनी, तेजस्वी, आसमा करारिया, रोहित सिंह ने कब्जा जमाया। इसके अलावा ब्लयू में कमलप्रीत कौर, प्रीशा पांचाल, अभीगना जुनेजा, दिया सीवाल, फैजान सैफी ने कब्जा जमाया।
चीफ कोच सुनील राजपूत ने बताया कि इसी तरह ओरेंज बैल्ट सीमोन घोष, अकषरा डोडियाल, स्वाती वर्मा, धु्रव गुलाटी, दक्ष गुप्ता, दिव्यम कौशिक, गर्वित यादव, धु्रव वर्मा, ऋषभ मुदगिल ने कब्जा जमाया। उन्होंने बताया कि यलो बैल्ट में काव्या शर्मा, नव्या, आदया वशिष्ठ, देविषि गुलाटी, अवनि, शौर्य, ंमान्या गम्भीर, हीनल शर्मा, ओजस्वनी कौशिक, जोविका शर्मा, दीपांशु वशिष्ठ, राहुल शर्मा, देवांश कौशिक, ऋषित भाटिया, अभिष्यंत सिन्हा, सिद्धार्थ अरोड़ा, लक्षित शर्मा, शिवांश दास, चेतन्या शाडिल्य, निशांत कोदान व अंकित कोदान, ने कब्जा जमाया।इस प्रतियोगिता में कोच राजन, संतोष, जतिन, निशा, आमिर, खान, प्रियंका, लक्ष्मी, अजय, संदीप भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment