फरीदाबाद में गणतंत्र दिवश पर बिक रही थी अवैध शराब, छापेमारी में 75 पेटी शराब बरामद
फरीदाबाद(abtaknews.com)गणतंत्र दिवस के मौके पर फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। आरोप है कि यहां अवैध रूप से शराब बेची जाती थी और तो और ड्राई डे होने के बावजूद आज भी यहां से बड़ी मात्रा में शराब बेची जा रही थी । पुलिस द्वारा छापेमारी में अलग-अलग ब्रांड की शराब की पेटिया है जिन्हे पुलिस ने छापेमारी के दौरान पुलिस ने बरामद की है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की मानें तो गणतंत्र दिवस के दिन ड्राई डे होने के बावजूद यहां से बड़ी मात्रा में शराब बेची जा रही थी और इस बात की सूचना मिलते ही उन्होंने यहां पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान शराब माफिया तो भागने में कामयाब हो गया लेकिन बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां पुलिस के कब्जे में आ गयी। जिस पर पुलिस ने एक्साइज विभाग के अधिकारी अशोक चौपड़ा को बुलाकर पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया और अब नियमानुसार कार्यवाही की बात कह रही है।क्राइम ब्रांच डीएलएफ एसएचओ नवीन ने बताया कि बरामद पेटियाँ लगभग 75 जिनकी कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया की यहां काफी समय से अवैध शराब बेची जा रही थी और सरकारी राजस्व को चुना लगाया जा रहा था ।
No comments