पलवल 05 दिसंबर,2018(Abtaknews.com )नागरिक अस्पताल पलवल में सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में प्रसव पूर्व लिंग जांच जिला परामर्श समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा के निर्देश अनुसार विभिन्न विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपसिविल सर्जन डा. सुनीता, पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. संजय, पिडीयाट्रेशन डा. दिव्या, गायनोकोलोजिस्ट डा. नीतिका एवं जिला परामर्श समिति के सदस्यों सहित एडीए धर्मपाल, एनजीओ सोमार्थ से डा. सुधीर कपूर, पलवल डोनर्स क्लब से अल्पना मित्तल मौजूद थे।बैठक में चौहान अल्ट्रासाउंड को नई मशीन खरीदने व पुरानी मशीन बायबैक करने का अनुमोदन कमेटी द्वारा किया गया। पलवल होस्पीटल की मशीन डीशिलींग प्रोसेस के लिए अगली बैठक में डिस्कस करने का निर्णय लिया गया। डा. श्रुति मित्तल अल्ट्रासाउंड और कलर डोपलर सेंटर पलवल को नई मशीन खरीदने के लिए निरीक्षण करने बारे अगली बैठक में डिस्कस करने की अनुमोदना कमेटी द्वारा की गई। पीसी एंड पीएनडीटी एंड एमटीपी की नोटिफिकेशन के अनुसार कमेटी बनाने का अनुमोदन कमेटी द्वारा किया गया।
Thursday, December 6, 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment