फरीदाबाद 17 फरवरी(abtaknews.com)राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऐतमादपुर फरीदाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम एस ओ एस बालग्राम सैक्टर 29फरीदाबाद व राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऐतमादपुर फरीदाबाद के सौजन्य से विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया ।राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऐतमादपुर फरीदाबाद के इन्चार्ज मुख्य शिक्षक चतर सिंह ने बताया कि आज कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाइट पाली की वरिष्ठ प्रवक्ता सीमा शर्मा तथा जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य अली हसन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।कार्यक्रम में विवेकानन्द बाल पंचायत तथा भगत सिंह बाल पंचायत के बच्चों ने बाल संरक्षण तथा बेटी बचाओ बेटीपढाओ की जागरूकता पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति दी ।राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऐतमादपुर के बच्चों ने कविता के माध्यम से बाल संरक्षण, बाल अधिकार का संदेश दिया ।विद्यालय के मुख्य शिक्षक चतर सिंह व एस ओ एस के संदीप सिंह ने बच्चों को गुड टच, बैड टच, बाल अधिकार तथा चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।मुख्य अतिथि सीमा शर्मा व जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य अली हसन ने अन्तराष्ट्रीय बाल संरक्षण दिवस के बारे में जानकारी दी ।राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऐतमादपुर फरीदाबाद की मुख्याध्यापक मिथिलेश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों, अध्याअभिभावकों ने सहभागिता की ।
Saturday, November 17, 2018
Home
education
Entertainment
Faridabad
Old Faridabad
Tigaon
ऐतमादपुर सरकारी स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
ऐतमादपुर सरकारी स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
Tags
education#
Entertainment#
Faridabad#
Old Faridabad#
Tigaon#
Share This
About dushyanttyagi
Tigaon
Labels:
education,
Entertainment,
Faridabad,
Old Faridabad,
Tigaon
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment