फरीदाबाद 11 नवम्बर(abtaknews.com) बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यालय की धमाकेदार ओपनिंग के साथ आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने चुनावी बिगुल फूक दिया है। एन.एच.3 में खोले गए पार्टी कार्यालय की ओपनिंग में हजारों लोगों का हजूम उमड़ा और दिल्ली के विधायक सहीराम पहलवान एवं करतार सिंह तंवर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर ‘आप’ विधायकों ने धर्मबीर भड़ाना को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से मजबूत दावेदार बताते हुए उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि हरियाणा में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 दिसम्बर को तिगांव में जिला स्तरीय रैली करने जा रहे हैं, जिसमें लाखों की संख्या में लोग उनके ओजस्वी विचार सुनने पहुंचेगे। इस अवसर पर फरीदाबाद प्रभारी सहीराम पहलवान एवं करतार सिंह तंवर ने हाल ही में मनोज तिवारी द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को भाजपा द्वारा किया जा रहा सत्ता का दुरुपयोग बताया और कहा कि केन्द्र सरकार पूरी तरह से घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कामकाज और बढ़ती लोकप्रियता से तंग आकर भाजपा बदले की कार्यवाही कर रही है। तभी, तो जब भाजपा नेता एसीपी स्तर के अधिकारी तक को पीट भी देते हैं, तो उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती और आप नेताओं पर मुकद्दमा दर्ज करने की वजह तलाशी जा रही है। सहीराम पहलवान ने प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल का कद केजरीवाल के सामने बहुत छोटा बताते हुए कहा कि अगर मनोहर लाल मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर ही देखें तो विकास के मामले में कहीं नहीं ठहरते, केजरीवाल की तो बराबरी बहुत दूर की बात है। इस अवसर पर बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने क्षेत्र की जनता और लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो प्यार और विश्वास लोगों से उनको मिल रहा है, वह उसके लिए आभारी हैं। बात चाहे बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की हो या कार्यालय ओपनिंग की क्षेत्र की जनता ने हमेशा ही उनको सराहा है और उन्होंने भी हमेशा जनता के बीच रहकर लोगों की समस्याओं को सुना है। भड़ाना ने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं, सत्ता आने के बाद लोगों से मुंह फेर लेना या 4 साल तक लोगों की सुध न लेना ऐसा केवल अहसान फरामोश लोग करते हैं। लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करना और हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा होना मेरा फर्ज है, चाहे सत्ता में रहूं न रहूं, मगर लोगों के बीच हमेशा रहूंगा। उन्होंने कहा कि अब चुनावी दौर में कुछ ऐसी कागजी नेता सामने आ जाएंगे, जो पिछले 4 साल जनता से दूर रहे। मगर क्षेत्र की भोलीभाली जनता को अब बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। लोग जानता हैं, उनके सुख-दुख में हर समय कौन खड़ा मिलता है। भड़ाना ने कहा कि अब समय आ गया है भाजपा की गिल्ली उखाडऩे का और आने वाले चुनावों में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी। जिसमें आम, गरीब लोगों की सुनवाई होगी, जबकि भाजपा में केवल उद्योगपतियों एवं अमीरों की सुनवाई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में धमाकेदार आगाज किया है, इसका अंजाम भी इतना ही धमाकेदार होगा। इस मौके पर गिर्राज शर्मा, सचिन गौड, राजूदीन, सुनील ग्रोवर, कुलदीप चावला, विजय गुर्जर, प्रवीण पंडित, विनय यादव, राहुल बैसला, ब्रजेश नागर, वाई के शर्मा, राजन गुप्ता, कादिर मलिक, रघुवर दयाल, भीम यादव, नरेन्द्र सरोहा, सुबोध शर्मा, विनोद भाटी, हीरालाल सोनी, मंजीत सैनी, माधव झा, सागर दुआ, नइमुद्दीन, नइम खान, राजेश, विद्यासागर कौशिक, सुबेदार सत्तार, स. बिट्टू सिंह, डी एस चावला, जब्बार खान, मंजीत सैनी, डी एस चावला आदि हजारों लोग उपस्थित थे।
Sunday, November 11, 2018
Home
Badhkal
education
Entertainment
Faridabad
Haryana
Old Faridabad
politics
बडख़ल विधानसभा में आप कार्यालय खोलकर धर्मबीर भड़ाना ने फूंका चुनावी बिगुल
बडख़ल विधानसभा में आप कार्यालय खोलकर धर्मबीर भड़ाना ने फूंका चुनावी बिगुल
Tags
Badhkal#
education#
Entertainment#
Faridabad#
Haryana#
Old Faridabad#
politics#
Share This
About dushyanttyagi
politics
Labels:
Badhkal,
education,
Entertainment,
Faridabad,
Haryana,
Old Faridabad,
politics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment