दिवाली पर पटाखे जलाने से जहरीली गैस निकलती है जिससे वायुमंडल होता है प्रदूषित ; डॉ एमपी सिंह
फरीदाबाद 3 नवंबर 2018(Abtaknews.com)शास्त्री कॉलोनी में गोल्डन ऑक पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव पर एक कार्यशाला का आयोजन प्रसिद्ध शिक्षाविद व समाजशास्त्री डॉक्टर एमपी सिंह के द्वारा किया गया जिसमें डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बम पटाखे जलाने से जहरीली गैस निकलती है जो वायुमंडल को प्रदूषित कर देती है इससे ध्वनि व वायु प्रदूषण भी होता है डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि यदि हम किसी को जीवन प्रदान नहीं कर सकते हैं तो हमें किसी का जीवन छीनने का भी अधिकार नहीं है जहरीली गैस के कारण मानव श्वास लेने में असमर्थ हो जाता है और फेफड़े भी खराब हो जाते हैं अस्थमेटिक अटैक के कारण रोगी की मृत्यु भी हो जाती है इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बम पटाखे विदेशी इलेक्ट्रिक लड़ी ना खरीदने की कसम भी दिलवाई डॉ एमपी सिंह ने कहा की बम पटाखों की चिंगारी से गरीब की झोपड़ी भी जल सकती है किसी वाहन और व्यक्ति में भी आग लग सकती है आग से भारी जान और माल का नुकसान भी हो सकता है हमें मेहनत की कमाई को धूआ में नहीं उड़ाना चाहिए या आग में भस्म नहीं करना चाहिए धन का सदुपयोग करने से घर परिवार व देश का भला होता है हमें जनहित व देश हित में फैसला लेना चाहिए इस अवसर पर सभी अध्यापकों और बच्चों ने संकल्प लिया कि हम अन्य लोगों को भी जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि दुरेजा ने डॉक्टर एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद भी किया और विश्वास भी दिलाया कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी बम पटाखे नहीं चलाएंगे इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक स्नेहलता मनजीतकौर अमरजीतकौर ममता राजबाला मधु रोशनी व कुणाल भी मौजूद थे।
No comments