हड़ताल छोड़ ड्यूटी ज्वाइन नहीं करेंगे तो बर्खास्त कर दिए जाएंगे रोडवेज कर्मचारी
फरीदाबाद (abtaknews.com) 02 नवंबर,2018; हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल 18 वें दिन भी जारी रही, सरकार ने सख्ती से निपटने के लिए कर्मचारियों को आज एक नोटिस चस्पा कर चेतावनी दी है कि यदि आज ड्यूटी ज्वाइन नहीं करेंगे तो बर्खास्त कर दिए जाएंगे। सरकार के इस आदेश में साफ तौर पर लिखा है कि जो कर्मचारी अधिकारी क्लर्क या फिर रोडवेज के अन्य किसी भी दफ्तर में कार्यरत कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आएंगे तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।
सरकार ने सख्ती दिखाते हुए यह साफ कह दिया है कि आज ड्यूटी नहीं आओगे तो जाएगी नौकरी ।
इस नोटिस में जिन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज है उनके लिए अलग से प्रावधान किया गया है नोटिस में बताया गया है कि यदि आज कर्मचारी ड्यूटी पर लौट आते हैं तो उनके खिलाफ सरकार नरमी बरते की और उनके कुछ गलतियों को माफ कर उनकी हड़ताल के दौरान छुट्टियों को अर्जेस्ट करेगी हरियाणा रोडवेज के बस अड्डा इंचार्ज अशोक ने बताया कि करीब 40% कर्मचारी वापस आ गए हैं लेकिन बाकी कर्मचारी अभी भी हड़ताल पर है उन्होंने बताया कि नोटिस में पांच ड्यूटी ना करने के बाद हटाने की बात कही गई है। एक छात्र ने कहा कि सरकार अच्छा काम नहीं कर रहे हैं और ना ही कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं जनता की समस्या और त्योहार को देखते हुए यह हड़ताल समाप्त होनी चाहिए और लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए।
No comments