फरीदाबाद(abtaknews.com) 21 नवंबर,2018; पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि कौशल विश्वविद्यालय पृथला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस विश्वविद्यालय के शुरु होने से जहां क्षेत्र में बेरोजगारी घटेगी वहीं ग्रामीण आंचल में रहने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्राचीन शिक्षा पद्धति व बच्चों की आधुनिक शिक्षा के प्रति अरुचि के कारण बढ़ रही बेरोजगारी आज समाज के नाम पर कोढ़ है इसलिए प्रदेश की मनोहर सरकार तकनीकी शिक्षा पर जोर दे रही है, जिसके चलते कौशल विश्वविद्यालय एक ऐसा माध्यम बनेगा, जिसके द्वारा बच्चे कलात्मक कार्य सीखकर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे। श्री शर्मा आज गांव पन्हेड़ा खुर्द 88 लाख रुपये व पन्हेड़ा कलां में 67 लाख कुल 1.55 करोड़ के विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव में विकास कार्याे का शुभारंभ करने पर विधायक टेकचंद शर्मा का दोनों ही गांवों की मौजिज सरदारी ने पगड़ी बांधकर एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इन गांवों में शेष बचे हुए विकास कार्याे पूरा करने के लिए 5.89 करोड़ की राशि एक माह में भिजवा दी जाएगी ताकि यह कार्य पूरे हो जाए। विधायक टेकचंद शर्मा ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में देश की पहली व विश्व की छठी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविधालय की सौगात देने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए युवाओं को विश्वविधालय की उपयोगिता व उसमें पढाऐ जाने वाले कोर्स की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह कौशल विश्वविद्यालय युवाओं के लिए उन्नति के नए द्वार खोलेगा और इसके माध्यम से वह निपुण होकर अपना व अपने परिवार का बेहतर तरीके से भरण पोषण कर सकेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने विधायक का गांवों में जिम के साथ-साथ अन्य खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर उनका धन्यवाद किया। विधायक टेकचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का इन दोनों ही गांवों को गोद लेने पर कहा कि उन्होंने हमारे क्षेत्र के दोनों गांवों को गोद यहां उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए है, जिसके लिए वह उनका आभार जताते है। इस अवसर पर विष्णु कौशिक, मनोज सरपंच, भूपेन्द्र हुडा चैयरमैन, गोपाल शर्मा, जे. पी. शर्मा, बिजेन्द्र शर्मा उपाध्यक्ष, राजू शर्मा, योगेश सरपंच, सुरेन्द्र बोहरे जी सरपंच, रहीश खान सरपंच, राहुल सरपंच, गुरुदत्त सरपंच, निशान्त सरपंच, विनोद भाटी सरपंच, धर्मवीर सरपंच, गंगाधर वत्स, नीरज वत्स, गोपाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Wednesday, November 21, 2018
Home
Ballabgarh
education
Faridabad
Haryana
Old Faridabad
politics
Prithla
विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव पन्हेड़ा खुर्द व पन्हेड़ा कलां में किए विकास कार्याे का उद्घाटन
विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव पन्हेड़ा खुर्द व पन्हेड़ा कलां में किए विकास कार्याे का उद्घाटन
Tags
Ballabgarh#
education#
Faridabad#
Haryana#
Old Faridabad#
politics#
Prithla#
Share This
About dushyanttyagi
Prithla
Labels:
Ballabgarh,
education,
Faridabad,
Haryana,
Old Faridabad,
politics,
Prithla
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment