फरीदाबाद(abtaknews.com)मन में सफलता की चाह है तो आप जरूर सफल हो जाओगे। हर कार्य के दो पक्ष होते हैं नकारात्मक और सकारात्मक। जो सकारात्मक पक्ष है, उस पर मन को टिकाना चाहिए। अच्छा सोचते-सोचते हिम्मत जुटाना और आगे से आगे बढऩे की कोशिश करना।ये बात परमपूज्य सुधांशु महाराज ने सेक्टर-12,नजदीक सैल्स टैक्स ऑफिस,टाऊन पार्क के सामने विश्व जागृति मिशन फरीदाबाद मण्डल द्वारा आयोजित विराट भक्ति सत्संग के दौरान कहे। इससे पहले महापौर सुमन बाला,पार्षद मनोज नासवा,बांके बिहारी मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी युवा भाजपा नेता कविन्द्र फागना सहित कई गणमान्य लोगों ने महाराज जी से आर्शीवाद प्राप्त किया।
सुधांशु जी महाराज ने कहा कि समय और अवसर को हाथ से निकलने मत दीजिए। हर व्यक्ति को आगे बढऩे का अवसर मिलता है, लेकिन समय एक बार ही मिलता है और जीवन में आगे बढऩे का अवसर भी वही होता है। अगर इंतजार में बैठे रहेंगे, यह सोचेंगे कि अभी थोड़ी देर रुक जाएं, फिर कर लेंगे, तो वह गलत है। अत: प्रयास जारी रखो, लगातार कर्म से युक्त रहो, यही सफलता की ओर आपका कदम है। इस मौके पर प्रधान राजकुमार अरोड़ा,महासचिव पीडी आहूजा,सचिव डॉ.आरबी बारी,डॉ विजयलक्ष्मी बारी,सुरेन्द्र सिंह,कंचन जुनेजा,वीके सिंह,एचबी भाटिया,अशोक सेतिया,जेपी गुप्ता,सुखपाल,आरके कौशिक,वीना कौशिक,अनिल आहूजा,दीपक सहित हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment