राजकीय महिला कॉलेज फरीदाबाद में फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन
फरीदाबाद 31अक्तूबर 2018; राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा महिला प्रकोष्ठ के सोजन्य से फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें फोटो विशेषज्ञ प्रेरणा ने छात्राओं को फोटो पत्रकारिता की बारीकियों से अवगत कराया।कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए काॅलेज प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने कहा कि आधुनिक समय में पत्रकारिता में फोटोग्राफी का महत्व सबसे अधिक है । उन्होंने कहा कि एक फोटो हजारों शब्दों के बराबर होता है। जो किसी घटना एवं दृश्य की गहनता को बयां करता है। कार्यशाला के दौरान फोटो विशेषज्ञ प्रेरणा ने छात्राओं से अपना अनुभव सांझा करते हुए सही वक्त पर सही फोटो क्लिक की जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर हैं। एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की हर जगह पर डिमांड है । इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमति रीतिका गुप्ता, श्रीमति शालिनी खुराना, श्री सुरेश कुमार एवं श्री सत्यव्रत मौजूद रहे।
राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की ली शपथ
राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओं एवं स्टाॅफ सदस्यों ने देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के लिए अपना पूर्ण सहयोग करने की शपथ ली।इस अवसर पर प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने छात्राओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल के महान कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जब हमारा देश आजाद हुआ था, उस समय हमारे देश में छोटी बड़ी ५६२ रियासतें थी। लेकिन सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सभी को एकजुट कर विशाल भारत का निर्माण किया। उनके इस महान कार्य से ही आज भारत की विश्व में एक अलग पहचान बनी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाॅफ सदस्य मौजूद रहे।
No comments