फरीदाबाद-20 अगस्त(abtaknews.com)इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मिर्जापुर गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता संबंधी जानकारी दी गई। निशुल्क प्राथमिक सहायता शिविर में छात्रों एवं अध्यापको को सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन इंडिया के प्राध्यापक डॉ एम पी सिंह ने बताया कि विद्यालय में खेलते समय कई बार पैर मुड़ जाता है और चलने में विद्यार्थी असमर्थ हो जाता है तो उस समय परेशान ना हो पूर्ण रुप से विद्यार्थी को आराम दें आरामदायक अवस्था में लिटा दे और बर्फ की सिकाई करें यदि कहीं पर चोट लग जाती है और खून बाहर निकलने लगता है तो कोई भी कॉटन का कपड़ा लेकर उस पर पट्टी की जा सकती है किसी प्रकार का सोल्यूशन नहीं लगाना चाहिए नजदीकी अस्पताल को ले जा कर डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए यदि विद्यार्थी बेहोशी की अवस्था में है तो उसके टाइट कपड़ों का ढीला कर दे गले में टाई पहन रखे तो उसको उतार दे बेल्ट और जूतों को भी उतार दें उसके आसपास में भीड़ ना लगने दे उसके चेहरे पर पानी के छींटे लगाएं और साफ कपड़े से साफ कर दें कोई भी पेय पदार्थ उसको नहीं देना चाहिए और तुरंत ही नजदीकी अस्पताल को पहुंचा दें इसी प्रकार से डॉ एम पी सिंह ने जलने, कटने , पागल कुत्ते के काटने पर, सांप के काटने पर, बेहोशी के तरीके मिर्गी के दौरे ,घाव हो जाने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण भी दिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सोनाली शर्मा,सोमवीर यादव, कुलदीप, ज्ञानचंद, सुषमा व अन्य लेक्चरर भी उपस्थित थे इस अवसर पर डॉ एम पी सिंह ने विद्यालय के विद्यार्थियों की प्राथमिक सहायता और आपदा प्रबंधन की टीमों का गठन किया और आपातकालीन स्थिति में निबटने के सभी टिप्स बताएं यह निशुल्क सर्टिफिकेट कोर्स था जो पिछले 5 दिन से विद्यालय में चलाया जा रहा था आज उस का विधिवत समापन हुआ और इस कार्यक्रम की सभी ने प्रशंसा की।
Monday, August 20, 2018
Home
Ballabgarh
education
Faridabad
Health
Tigaon
मिर्जापुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता की जानकारी
मिर्जापुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता की जानकारी
Tags
Ballabgarh#
education#
Faridabad#
Health#
Tigaon#
Share This
About dushyanttyagi
Tigaon
Labels:
Ballabgarh,
education,
Faridabad,
Health,
Tigaon
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment