फरीदाबाद-13 अगस्त(abtaknews.com)अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा (ए.बी वी.जी.एम) की राष्ट्रीय कार्येकारिणी की बैठक में हिमाचल प्रदेश, पंजाब , चंडीगढ़ ,दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आये पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक नरेंद्र गुर्जर ने की । इस अवसर पर ए.सी.पी राजेश चेची मुख्य अतिथि थे । बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 12 सितम्बर 2018 को विक्रमी सम्वत 2075 भादो मास शुक्ल पक्ष तृतीय (तीज) के दिन आने वाली आदिवराह चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती को 9 वे अन्तरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस (9th International Gurjar Day) के रुप में घर घर में मनवाया जायेगा । इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए ए.सी.पी राजेश चेची ने बताया की गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के जीवन से प्रेरणा लेके 36 बिरादरी की सेवा करे गुर्जर नौजवान । उन्होंने बताया की राष्ट्र भक्ति सर्वोपरि है अगर समाज को नशामुक्त और शिक्षायुक्त बनाया जाये तभी देश का भला हो सकता है । राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया की अबकी बार अन्तरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस की थीम होगी "बटेश्वर मंदिर मुरैना" सारे देश में इस दिन निकाली जाने वाली शोभा यात्राओं की झांकियो में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज द्वारा निर्मित देश की सबसे बड़ी 200 मंदिरो की बटेश्वर मंदिर श्रृंखला, मुरैना, मध्य प्रदेश का चित्रण किया जायेगा जिनको बचाने के लिए घर घर जाके प्रचार किया जायेगा । बैठक को सरदार हरप्रीत सिंह,पार्षद हेमा बैसला ,आभाष चंदेला ,आर्टिस्ट उदित नारायण बैसला,कमांडो फिरे चंद नागर, जे पी महाशय , राहुल प्रधान , जितेन्द्र लाला,अजय डेढ़ा ,महेश फागना ,अनिल तंवर ने सम्बोधित किया । बैठक में नीरज पंवार को राष्ट्रीय महामंत्री और सतीश बैसला को हरियाणा प्रदेश का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया । मंच संचालन राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तंवर कारना ने किया । बैठक में हेमराज गुर्जर, अनिल खेपड़,धर्मवीर चेची , तेजा गुर्जर, एकलव्य बैसला,प्रवीण चपराना,श्याम सिंह भाटी,अमित आर्य, राकेश छोक्कर, देवेंद्र कसाना, अनिल रावल ,दुष्यंत छावड़ी, देवेंद्र नम्बरदार,संतोष मावी,शेखर तंवर,सुबोध बैसला,रविंद्र रावल,महेश लोहमोड, राकेश भाटी,मान सिंह करहाना सहित सैंकड़ो ए.बी वी.जी.एम के कार्येकर्ता उपस्थित थे ।
Monday, August 13, 2018
Home
Badhkal
education
Entertainment
Faridabad
Haryana
politics
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के जीवन से प्रेरणा लेके 36 बिरादरी की सेवा करे गुर्जर नौजवान: राजेश चेची
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के जीवन से प्रेरणा लेके 36 बिरादरी की सेवा करे गुर्जर नौजवान: राजेश चेची
Tags
Badhkal#
education#
Entertainment#
Faridabad#
Haryana#
politics#
Share This
About dushyanttyagi
politics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
Good progresh ji
ReplyDelete