फरीदाबाद (abtaknews.com) 02 जुलाई ,2018 ; प्रगति इंडिया ट्रस्ट द्वारा तिगॉंव के NTPC अम्बेडकर भवन (RC Cenrer) में आयोजित महिला आत्मरक्षा के कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री दीप भाटिया कार्यकारी उपअध्यक्ष राज्य खेल परिषद द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर एन. टी. पी .सी . के ..महाप्रबंधक आयोजक रोजी पंडित, प्रीता आहूजा राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी , विजेंदर बंसल,कर्नल गोपाल, डी सी मॉडल स्कूल के पवन गर्ग, वज़ीर डगर आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुये श्री दीप भाटिया ने लड़कियों में आत्म रक्षा की ट्रेनिंग को समय की मांग बताया । उन्होंने इस विषय मे हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया ।
कार्यक्रम की आयोजक रोजी पंडित व प्रीता आहूजा ने बताया कि कैम्प में 200 लड़कियां आत्म रक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है जिन्हें प्रशिक्षित ट्रेनर आत्म रक्षा के गुर सीखा रहे है तथा कैम्प 7 दिन तक चलेगा । उन्होंने बताया कि ऐसे और भी कैम्प विभिन्न स्थानों पर लगाये जायेंगे ।
No comments:
Post a Comment