फरीदाबाद(abtaknews.com) एलांयस क्लब मदर्स टेरेसा जिला 116-एन सैक्टर 16 के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जागृति सेवा ट्रस्ट के बच्चो को जूते भेंट किये। इस मौके पर क्लब एल्ली रजनी भारज, एल्ली सुनीता झावर, एल्ली जसवीर, डा. शिखा गुप्ता, एल्ली शशि जगदीश सिंह, एल्ली सुनिता गोयल, एल्ली शशि कंकानी, एल्ली ममता, एल्ली सुनीता गुप्ता, एल्ली हरबिंदर, एल्ली शैफाली, एल्ली डा. शुचि ढींगरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधान एल्ली रजनी भारज ने कहा कि क्लब समय समय पर समाजसेवा के कार्यो में इसी तरह से संलग्र रहता है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चो सहित परिवारो की सहायता करता है। उन्होंने कहा कि आज लगभग 150 जूते हमने इन बच्चो को दिये हे और भविष्य में भी हम बच्चो की जितनी मदद होगी उतनी करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजसेवा से बढक़र कोई कार्य नहीं होता है।
इस मौके पर एल्ली सुनीता झावर, एल्ली जसवीर,डा. शिखा गुप्ता, एल्ली सारस जगदीश सिंह, एल्ली सुमिता गुप्ता, एल्ली शशि कनकनी, एल्ली ममता, एल्ली हरबिंदन, एल्ली शैफाली, एल्ली डा. शुचि ढींगरा आदि सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि एलायंस क्लब मदर्स टेरेसा का उददेश्य समाजसेवा में बढचढ कर हिस्सा लेना है। उन्होने कहा कि क्लब समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, गरीब बच्चो की मदद करना सहित शिक्षा सामग्री आदि वितरित करने का कार्य करता रहता है ताकि उन परिवारो को आगे बढ़ाया जा सके जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होकर आगे नहीं बढ़ पाते है।इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ ने क्लब के सदस्यों का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment