फरीदाबाद, 17 जुलाई (abtaknews.com): मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। यदि इसमें बेजुबान पशु और पक्षियों को जोड़ा जाए तो धर्म का महत्व और बढ़ जाता है। इनकी सेवा करने वालों से परमात्मा भी खुश होते हैं। आज समाज को ऐसे बेजुबान पशु पक्षियों की सहायता हेतू आगे आना चाहिए ताकि उनका जीवन अकाल मौत के मुहं में जाने से बचाया जा सके। यह बात गऊ भक्त किरन देवी ने सैक्टर-16 मार्किट स्थित माता कैलाशो देवी मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा निकाले गए 5 गऊ ग्रास रिक्शो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज गाय मजबूरन कूडे के ढेरों पर अपना पेट भरने को मजबूर है। लोग अपने कर्तव्यों से विमुक्त हो चुके हैं इसके लिए समाज को चाहिए कि वे गायों के जीवन की सुरक्षा हेतू लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर श्रीगोपाल गऊशाला के महासचिव तिकलराज बैंसला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गऊ माता का दर्जा कितना है इसे हर भारतवासी जानता है, लेकिन गऊ की क्या दुर्दशा है इससे भी भलिभांती परिचित है। गायों का जीवन बचाने के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों को एकजुट होकर पशु और पक्षियों में भी अभियान चलाने की आवश्यकता है। संस्था के चेयरमैन अशोक जिंदल ने कहा कि माता कैलाशो देवी मैमोरियल ट्रस्ट मनुष्यों के स्वास्थ्य के साथ-साथ गरीब और निर्धन बच्चो की शिक्षा, गरीब कन्याओं की शादी तथा पशु और पक्षियों के पालन पोषण व स्वास्थ्य के लिए वचनबद्ध है। इससे पूर्व भी उन्होंने कई गरीब लड़कियों की शादी करवाकर राहगीरों को ठंडे पानी की प्याऊ तथा बुजुर्गों के नेत्रों की जांच करवा कर उन्हें मु त में चश्में प्रदान करने के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इस अवसर पर वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी के प्रधान सुभाष जैन, लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्रधान डीपी जैन, भाजपा नेता राधेश्याम शर्मा, रमेश मंगला, प्रवीन चौधरी, टीडी गुलाटी, एस.पी. शर्मा, एम.एल. जैन, प्रेम मल्होत्रा, आर.सी. शर्मा, विनोद अग्रवाल तथा रविंद्र मंगला सहित शहर के अनेक लोग उपस्थित थे।
फरीदाबाद, 17 जुलाई (abtaknews.com): मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। यदि इसमें बेजुबान पशु और पक्षियों को जोड़ा जाए तो धर्म का महत्व और बढ़ जाता है। इनकी सेवा करने वालों से परमात्मा भी खुश होते हैं। आज समाज को ऐसे बेजुबान पशु पक्षियों की सहायता हेतू आगे आना चाहिए ताकि उनका जीवन अकाल मौत के मुहं में जाने से बचाया जा सके। यह बात गऊ भक्त किरन देवी ने सैक्टर-16 मार्किट स्थित माता कैलाशो देवी मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा निकाले गए 5 गऊ ग्रास रिक्शो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज गाय मजबूरन कूडे के ढेरों पर अपना पेट भरने को मजबूर है। लोग अपने कर्तव्यों से विमुक्त हो चुके हैं इसके लिए समाज को चाहिए कि वे गायों के जीवन की सुरक्षा हेतू लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर श्रीगोपाल गऊशाला के महासचिव तिकलराज बैंसला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गऊ माता का दर्जा कितना है इसे हर भारतवासी जानता है, लेकिन गऊ की क्या दुर्दशा है इससे भी भलिभांती परिचित है। गायों का जीवन बचाने के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों को एकजुट होकर पशु और पक्षियों में भी अभियान चलाने की आवश्यकता है। संस्था के चेयरमैन अशोक जिंदल ने कहा कि माता कैलाशो देवी मैमोरियल ट्रस्ट मनुष्यों के स्वास्थ्य के साथ-साथ गरीब और निर्धन बच्चो की शिक्षा, गरीब कन्याओं की शादी तथा पशु और पक्षियों के पालन पोषण व स्वास्थ्य के लिए वचनबद्ध है। इससे पूर्व भी उन्होंने कई गरीब लड़कियों की शादी करवाकर राहगीरों को ठंडे पानी की प्याऊ तथा बुजुर्गों के नेत्रों की जांच करवा कर उन्हें मु त में चश्में प्रदान करने के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इस अवसर पर वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी के प्रधान सुभाष जैन, लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्रधान डीपी जैन, भाजपा नेता राधेश्याम शर्मा, रमेश मंगला, प्रवीन चौधरी, टीडी गुलाटी, एस.पी. शर्मा, एम.एल. जैन, प्रेम मल्होत्रा, आर.सी. शर्मा, विनोद अग्रवाल तथा रविंद्र मंगला सहित शहर के अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment