फरीदाबाद(abtaknews.com)25 जुलाई,2018; कांग्रेसी नेता और शहर के जाने माने पंजाबी नेता प्रवेश मेहता ने कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई तभी से लोगों का बुरा समय शुरू हो गया और केबीनेट मंत्री विपुल गोयल है कि टाऊन पार्क में घड़ी लगाकर जनता के इन चार सालों के कड़वे अनुभव की याद दिला रहे है। प्रवेश मेहता ने कहा कि इस घड़ी को देखकर शहर की जनता कहते नहीं थक रही कि ंसमय देख लो ं अब कुछ ही दिन बचे है भाजपा को सत्ता विहीन होने में। उन्होनें कहा कि लोगों को स्मार्ट सिटी के झूठे सब्जबाग दिखाए गए लेकिन असलियत देखनी है तो फरीदाबाद शहर की एक एक गली जाकर देखें जहां कुछ मिन्टों की बारिश में ही घुटनों घुटनों तक पानी जमा हो जाता है। प्रवेश मेहता ने कहा कि जनता बद से बदतर जिन्दगी जीने को मजबूर है लेकिन मंत्री के पास उनका दुख दर्द समझने तक का समय नहीं है। उन्होनें कहा कि पार्षदों को भी गुमराह कर रखा है,अगर पार्षदों का उदघाटन मंत्री ने ही करना था तो पार्षदी का चुनाव लडऩा था विधायक का क्यों लड़ा। उन्होनें कहा कि जनता दूरबीन लगाकर अपने विधायक को ढूंढ रही है लेकिन उन्हें नहीं पता की विधायक जी हाईप्रोफाइल नेता है जो चुनाव के समय ही बिल से बाहर निकलेगें। उन्होनें कहा कि मंत्री जी जरा पुरानी चुंगी की तरफ जाकर देखों,पुरानी चुंगी से ठाकुरवाड़ा,भूड़ कालोनी,बसेलवा कालोनी की तरफ जाकर देखों,गढ़ी मोहल्ला के चौक पर पर अपनी गाड़ी ले जाकर देखों की फरीदाबाद शहर की हालत कितनी दयनीय है। प्रवेश मेहता ने कहा कि मंत्री जी आपने वायदा किया था कि शहर का अगर एक भी काम अधूरा या कोई भी सडक़ टूटी रह गई तो में वोट मांगने नहीं जाऊगां, प्रवेश मेहता ने कहा कि पूरे शहर की सडक़े टूटी पड़ी है आप मुझे प्रैस के माध्यम से बताओं की वोट मांगने जाओगें या नहीं। प्रवेश मेहता ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है क्योकि कांग्रेस ही विकास की गाथा लिखती है और लोगों की भलाई के बारे मे सोचती है।
फरीदाबाद(abtaknews.com)25 जुलाई,2018; कांग्रेसी नेता और शहर के जाने माने पंजाबी नेता प्रवेश मेहता ने कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई तभी से लोगों का बुरा समय शुरू हो गया और केबीनेट मंत्री विपुल गोयल है कि टाऊन पार्क में घड़ी लगाकर जनता के इन चार सालों के कड़वे अनुभव की याद दिला रहे है। प्रवेश मेहता ने कहा कि इस घड़ी को देखकर शहर की जनता कहते नहीं थक रही कि ंसमय देख लो ं अब कुछ ही दिन बचे है भाजपा को सत्ता विहीन होने में। उन्होनें कहा कि लोगों को स्मार्ट सिटी के झूठे सब्जबाग दिखाए गए लेकिन असलियत देखनी है तो फरीदाबाद शहर की एक एक गली जाकर देखें जहां कुछ मिन्टों की बारिश में ही घुटनों घुटनों तक पानी जमा हो जाता है। प्रवेश मेहता ने कहा कि जनता बद से बदतर जिन्दगी जीने को मजबूर है लेकिन मंत्री के पास उनका दुख दर्द समझने तक का समय नहीं है। उन्होनें कहा कि पार्षदों को भी गुमराह कर रखा है,अगर पार्षदों का उदघाटन मंत्री ने ही करना था तो पार्षदी का चुनाव लडऩा था विधायक का क्यों लड़ा। उन्होनें कहा कि जनता दूरबीन लगाकर अपने विधायक को ढूंढ रही है लेकिन उन्हें नहीं पता की विधायक जी हाईप्रोफाइल नेता है जो चुनाव के समय ही बिल से बाहर निकलेगें। उन्होनें कहा कि मंत्री जी जरा पुरानी चुंगी की तरफ जाकर देखों,पुरानी चुंगी से ठाकुरवाड़ा,भूड़ कालोनी,बसेलवा कालोनी की तरफ जाकर देखों,गढ़ी मोहल्ला के चौक पर पर अपनी गाड़ी ले जाकर देखों की फरीदाबाद शहर की हालत कितनी दयनीय है। प्रवेश मेहता ने कहा कि मंत्री जी आपने वायदा किया था कि शहर का अगर एक भी काम अधूरा या कोई भी सडक़ टूटी रह गई तो में वोट मांगने नहीं जाऊगां, प्रवेश मेहता ने कहा कि पूरे शहर की सडक़े टूटी पड़ी है आप मुझे प्रैस के माध्यम से बताओं की वोट मांगने जाओगें या नहीं। प्रवेश मेहता ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है क्योकि कांग्रेस ही विकास की गाथा लिखती है और लोगों की भलाई के बारे मे सोचती है।
No comments:
Post a Comment