फरीदाबाद(abtaknews.com) 03जुलाई, 2018 ;बडखल विधानसभा क्षेत्र की शिव दुर्गा विहार कालोनी, दयालबाग व गांव लक्कडपुर में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर आज वरिष्ठ इनेलो नेता अजय भड़ाना के नेतृत्व में लोगों ने पल्ला सब डिवीजन के एसडीओ सुरेंद्र मेहरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से इनेलो नेता अजय भड़ाना ने एसडीओ महोदय को बताया कि गांव लक्कड़पुर व शिव दुर्गा विहार का क्षेत्र उनके सब डिवीजन में आता है। यहां की मुख्य सडक़ों व गलियों में काफी पहले एचटी व एलटी लाईनें डाली गई थी, जो कई मकान बनने की वजह से व कालोनी में भराव होने की वजह से खंभों से जा रही है। हालात यह है कि डी-4,डी-5 व जी ब्लाक में जर्जर तारें अक्सर टूट कर गिर जाती है, जिसे बिजली कर्मी जोडक़र चले जाते है। मानसून का सीजन चल रहा है, अगर जलभराव की स्थिति में तारें टूटकर गिर गई तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए इन तारों को दुरुस्त करवाया जाए। इसके अलावा इन क्षेत्रों में कई मकान ऐसे भी है, जहां से हाईटेंशन की तारें समीप से गुजर रही है या छूकर गुजर रही है, जिसके चलते कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा गांव लक्कडपुर व शिवदुर्गा विहार की कई गलियों में बिजली की तारों के गुच्छे बने हुए है, जिससे कई बार किसी मकान की बिजली चले जाने पर घण्टों उसे अपनी तार ढूंढने में लग जाता है वहीं कई गलियों में बिजली की तारें व खम्भे न होने के कारण लोगों को परेशानियां पेश आती है। वहीं ए ब्लाक पुलिया के पास, बी ब्लाक की गलियों में, सी ब्लाक रामू ज्वैलर की गली, डी ब्लाक की गलियों में, डी-4,डी-5 ब्लाक, जी ब्लाक, एफ-2 व एफ-3 में भी अक्सर शार्ट सर्किट होने के चलते हादसों का डर बना रहता है इसलिए इन सभी तारों को दुरूस्त करवाया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके। एसडीएम सुरेंद्र मेहरा ने इनेलो नेता अजय भड़ाना व अन्य लोगों का आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन में अंकित मांगों पर गंभीरता से विचार करके बिजली की तारों को बदलवाया जाएगा और जहां खम्भे नहंी है, वहां खम्भे लगाए जाएंगे। इस मौके पर सोनेंद्र भड़ाना, प्र्रेम सिंह राणा, संजय भड़ाना, रविन्द्र कुमार खोरी, सन्नी प्रधान, आशीष कुमार, नवीन, अजीत कुमार, दीपक पाण्डेय, विनोद शर्मा, मनोज सिंह, विजय श्याम पाण्डे, शौकीन खान, अनिल तिवारी सहित कई इनेलो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
फरीदाबाद(abtaknews.com) 03जुलाई, 2018 ;बडखल विधानसभा क्षेत्र की शिव दुर्गा विहार कालोनी, दयालबाग व गांव लक्कडपुर में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर आज वरिष्ठ इनेलो नेता अजय भड़ाना के नेतृत्व में लोगों ने पल्ला सब डिवीजन के एसडीओ सुरेंद्र मेहरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से इनेलो नेता अजय भड़ाना ने एसडीओ महोदय को बताया कि गांव लक्कड़पुर व शिव दुर्गा विहार का क्षेत्र उनके सब डिवीजन में आता है। यहां की मुख्य सडक़ों व गलियों में काफी पहले एचटी व एलटी लाईनें डाली गई थी, जो कई मकान बनने की वजह से व कालोनी में भराव होने की वजह से खंभों से जा रही है। हालात यह है कि डी-4,डी-5 व जी ब्लाक में जर्जर तारें अक्सर टूट कर गिर जाती है, जिसे बिजली कर्मी जोडक़र चले जाते है। मानसून का सीजन चल रहा है, अगर जलभराव की स्थिति में तारें टूटकर गिर गई तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए इन तारों को दुरुस्त करवाया जाए। इसके अलावा इन क्षेत्रों में कई मकान ऐसे भी है, जहां से हाईटेंशन की तारें समीप से गुजर रही है या छूकर गुजर रही है, जिसके चलते कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा गांव लक्कडपुर व शिवदुर्गा विहार की कई गलियों में बिजली की तारों के गुच्छे बने हुए है, जिससे कई बार किसी मकान की बिजली चले जाने पर घण्टों उसे अपनी तार ढूंढने में लग जाता है वहीं कई गलियों में बिजली की तारें व खम्भे न होने के कारण लोगों को परेशानियां पेश आती है। वहीं ए ब्लाक पुलिया के पास, बी ब्लाक की गलियों में, सी ब्लाक रामू ज्वैलर की गली, डी ब्लाक की गलियों में, डी-4,डी-5 ब्लाक, जी ब्लाक, एफ-2 व एफ-3 में भी अक्सर शार्ट सर्किट होने के चलते हादसों का डर बना रहता है इसलिए इन सभी तारों को दुरूस्त करवाया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके। एसडीएम सुरेंद्र मेहरा ने इनेलो नेता अजय भड़ाना व अन्य लोगों का आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन में अंकित मांगों पर गंभीरता से विचार करके बिजली की तारों को बदलवाया जाएगा और जहां खम्भे नहंी है, वहां खम्भे लगाए जाएंगे। इस मौके पर सोनेंद्र भड़ाना, प्र्रेम सिंह राणा, संजय भड़ाना, रविन्द्र कुमार खोरी, सन्नी प्रधान, आशीष कुमार, नवीन, अजीत कुमार, दीपक पाण्डेय, विनोद शर्मा, मनोज सिंह, विजय श्याम पाण्डे, शौकीन खान, अनिल तिवारी सहित कई इनेलो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment