फरीदाबाद(abtaknews.com)24 जुलाई। ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में निर्माण सामग्री गली में डालने को लेकर हुए विवाद में युवक ने कुल्हाडी से तीन वार कर महिला गीता पत्नी गुलशन निवासी सैय्यद वाडा को बुरी तरह से घायल करने वाले आरोपी जमानत पाकर खुलेआम घूम रहा है और ऊंची पहुंच के चलते आरोपी युवक ने पीडि़त महिला के पति के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी गयी है। इसी को लेकर मंगलवार को गीता पत्नी गुलशन, भाई टेकचंद नन्द्राजोग, वंदना सहित परिवार के लोग डीसीपी लोकेन्द्र सिंह से सैक्टर 12 लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पर मिलें और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पीडित महिला गीता ने डीसीपी को अवगत कराया कि इस मामले में हम पूरी तरह से बेकसूर है परंतु उसके बावजूद भी हमारे ही खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है हम चाहते है कि इस मामले की जांच की जाये और सच्चाई को सामने लाया जाये। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दावा कर रही है परंतु बेटियों पर हो रहे अत्याचार की तरफ कोई देखने और सुनने वाला नही है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो हमला हुआ है उससे मुझे केवल भगवान ने ही बचाया है क्योकि हमलावर ने जो हमला किया था उसका तो मुझे जान से मारने का इरादा था और ऐसे में भी मेरे ही खिलाफ एफआईआर होना कहां का न्याय है इसीलिए हमारी आपसे मांग व अपील है कि इस मामले की सच्चाई को उजागर किया जाये।आये हुए प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर डीसीपी लोकेन्द्र सिंह ने पूर्ण आश्वासन दिया कि वह इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवायेंगे और जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
No comments:
Post a Comment