फरीदाबाद (abtaknews.com) 16 जून। स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के चंद्रिका प्रसाद सामुदायिक केंद्र में महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगा कर ईद मनाई इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पूनम सिनसिनवार ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया की संस्था पिछले 15 वर्ष से फरीदाबाद व पलवल जिले के गांव में महिलाओं और बच्चों को सक्षम बनाने की मुहिम चलाए हुए हैं यह कार्य जमनालाल बजाज फाउंडेशन के सहयोग से फरीदाबाद में 300 बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है ताकि यह बच्चे आगे चलकर अपने भविष्य को बना सकें जमनालाल बजाज फाउंडेशन पिछले 2 वर्ष से इस नेक काम में अपना योगदान दे रहा है और इसके साथ-साथ महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई ब्यूटी पार्लर इंग्लिश स्पीकिंग कंप्यूटर लर्निंग आदि प्रशिक्षण केंद्र भी संस्था के द्वारा चलाए जा रहे हैं आज ईद के मौके पर श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने सभी आई हुई महिलाओं को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मेहंदी कंपटीशन में अच्छा करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संगीता राय सुनीता गौतम पूनम बैरवा रोशनी ज्योति गायत्री ममता आदि महिलाएं भी उपस्थित थे।
Saturday, June 16, 2018
Home
Ballabgarh
education
Faridabad
Haryana
Health
NIT86
स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था ने मनाई ईद, 15 साल से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है संस्था
स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था ने मनाई ईद, 15 साल से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है संस्था
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment