फरीदाबाद(abtaknews.com) 23 मार्च,2018 ; सूरजकुंड रोड के आस पास अरावली पहाडी पर बड़े बड़े मालदारों की निगाहें हैं और कई मालदारों ने तो इधर से उधर कर बड़े बड़े फ़ार्म हाउस भी बना लिये जिससे लाखों रोज कमा रहे हैं। मगर इन मालदारों की चपेट में ऐसे लोग भी आ रहे हैं जिनके दादा परदादा की जमीन है जहां पत्थर तोड-तोडकर उन्होंने जमीन ली थी। जिसे अब एक और राजेन्द्र नाम का व्यक्ति हडपना चाहता है। यह आरोप अनगपुर के महबूब ने लगाया है।
अरावली पहाडी पर गांव अनंनगपुर निवासी महबूब की जमीन जिसपर एक लाला की नजर है। जमीन के मालिक महबूब ने बताया कि कुछ साल पहले भी एक व्यक्ति ने उनकी जमीन हड़पना चाहा था लेकिन उस समय कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया था जिसके बाद अब राजेंद्र कुछ अधिकारियों और नेताओं से मिलकर उनकी जमीन हड़पना चाहता है। उन्हें कहा जाता है कि यहाँ से भाग जाओ। महबूब के पास कोर्ट का स्टे भी है। उनका कहना है कि उन्होंने सीएम विंडो पर भी मामले की जानकारी दे दी है। महबूब ने बनाया कि 22 मार्च को राजेंद्र के आदमी आये साथ में कुछ अधिकारी भी आये जो उनकी जमीन मापना चाहते थे लेकिन उन्होंने जब अधिकारियों को अपने कागजात दिखाए तो अधिकारी वहां से चले गए।
No comments:
Post a Comment