फरीदाबाद(abtaknews.com) 03 अप्रैल,2018 ; पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच एस.आई नवीन कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई शीशपाल मुख्य सिपाही प्रेमपाल, संदीप, व सिपाही संदीप ने सराहनीय कार्य करते हुए वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो आरोपी बाइक चुराकर बल्लभगढ़ शहर से बाहर जा रहे थे पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चंदवाली पुल के पास बाइकों के कागजात मांगे तो दोनों युवक घबरा गए और क्राईम ब्रांच ने उन्हें हिरासत में लिया। गिरफतार किए गए आरोपियों में रविंद्र पुत्र राधा चरण निवासी गांव डींग थाना सदर बल्लबगढ और राहुल पुत्र इंद्राज निवासी गांव असरा थाना सदर पलवल। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह बाइक चुरा कर बेचते थे। आरोपियों से कुल 11 बाईक बरामद की गई है जिसमें 7 स्पेलेंडर, 1 पलेटिना, 1 पलसर, 1 टी.वी.एस अपाची, 1 हीरो है।
loading...
0 comments: