फरीदाबाद 2 अप्रैल(abtaknews.com)इनैलो जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने खण्ड विकास अधिकारी, बल्लबगढ़ कार्यालय तथा खण्ड विकास अधिकारी, फरीदाबाद, कार्यालय में जाकर सरपंच एसोसिएशन द्वारा दिए जा रहे धरने को समस्त इनैलो पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन दिया। इस मौके पर इनैलो जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार की सरपंचों से अपेक्षाएं अव्यवहारिक हैं तथा इनैलो पार्टी सरपंचों की जायज मांगों का समर्थन करती है। उन्होंने सरपंचों से अपील कि आप अपना आंदोलन शांतिपूर्वक चलाएं और अपनी एकता बनाएं रखें। सरकार एक दिन आपकी एकता के सामने झुकने पर मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि जिस मकान की नींव कमजोर होती है वह मकान जल्दी ही धराशाही हो जाता है ठीक उसी प्रकार प्रजातन्त्र में गावों मैं ग्राम पंचायत, शहरों में नगर परिषद पार्षद व नगर निगम पार्षद कमजोर व शक्तिहीन होंगे तो प्रजातन्त्र की नींव कमजोर होगी और उसका प्रजातन्त्र पर बहुत बुरा असर होगा और भविष्य में लोकतंत्र गर्त में चला जाएगा। इस मौके पर रूपचन्द लाम्बा, अरविंद भारद्वाज, पवन रावत, जगजीत कौर, प्रेम सिंह धनखड़, देवेन्द्र तेवतिया, ललित बंसल, तेजपाल डागर, सुमेश चंदीला, नरेन्द्र अत्रि, ठाकुर राजाराम, उमेश भाटी, घासीराम भड़ाना, के जी गोस्वामी, विष्णु सूद, रिछपाल लाम्बा, धारा सिंह, अमर नरवत, रविन्द्र पाराशर, अजय भड़ाना, रोहताश पहलवान, ठाकुर डालचंद सारण, प्रदीप चौधरी, चित्रा नैन, मुकेश सैनी, कमल शर्मा, प्रताप सिंह, सोनेन्द्र भड़ाना इत्यादि शामिल थे।
loading...
0 comments: