फरीदाबाद(abtaknews.com)- सेवा सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस का बल्लभगढ की आदर्श नगर चौकी में उस वक्त अमानवीय चेहरा सामने आया जब एक युवक को पुलिसकर्मी भद्दी - भद्दी गालियां देते हुए नजर आये, युवक चौकी में अपनी बाईक का सुपुर्दनामा करवाने के लिये गया हुआ था, जिसे गालियां देकर वापिस भगा दिया गया, इतना ही नहीं पुलिस चौकी में पहुंचे मीडियां कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की गई, बाद में मामला बिगडते देख पुलिस कर्मी पीडित युवक को आधार कार्ड लाने की बात करते हुए नजर आये।
फरीदाबाद पुलिस का एक बार फिर अभद्रता भरा व्यवहार देखने को मिला है इससे पहले कई बार फरीदाबाद पुलिसकर्मी अपनी अपनी भाषा शैली और भद्दी - भद्दी गालियों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं, इस बार ताजा मामला बल्लभगढ की आदर्श नगर पुलिस चौकी में सामने आया है जहां एक पुलिस कर्मी प्रदीप सिंह ने अपनी बाईक का सुपुर्दनामा करवाने आये युवक को गंदी गालियां दी और डांट - फटकारते हुए यह कहते हुए भगा दिया है कि उसने थोडी न उसकी बाईक पकडी थी वह सुपुर्दनामा नहीं करेगा। युवक ने इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को दी तो मीडिया कर्मी चौकी पहुंचे जहां पुलिस ने पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की । मामला ज्यादा उलझता देख पुलिसकर्मी बात तो टलता हुआ दिखा और फिर आधार कार्ड लाने की बात कहने लगे।
वीडियो में दिखाई देने वाले आदर्श नगर पुलिस चौकी इंचार्ज विष्णु मित्र ने बताया कि उसके साथी ने पीडित को गालियां दी है जिसके लिये वह पीडित को स्वयं को गाली देने के लिये कहा रहा है, और फिर आधार कार्ड लाने की बात कहकर उसका काम करने के लिये भी बोल रहा है। पीडित युवक बबलू ने बताया कि उसकी बाईक पुलिस ने पकड ली थी जिसके कागजात लेकर वह अपनी बाईक को सुपुर्द करवाने के लिये चौकी में आया हुआ था जहां एक पुलिसकर्मी प्रदीप ने उसे गंदी गालियां दी और कहा कि उसने उसकी बाईक नहीं पकडी वह सुपुर्द नहीं करेगा।बल्लभगढ सिटी थाना प्रभारी और एसीपी से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो बताया गया कि फरीदाबाद में मुख्यमंत्री आगमन के चलते वह व्यस्त हैं।
loading...
0 comments: