फरीदाबाद(abtaknews.com) 07 अप्रैल,2018 ; जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान पद पर विवेक कुमार उर्फ बॉबी रावत विजयी हुए हैं ।शुक्रवार को रात 12:30 बजे संपन्न हुई मत गणना में विवेक रावत ने 683 मत प्राप्त किए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विधायक सीमा त्रिखा के पति अश्विनी त्रिखा को 105 मतों से हराया। त्रिखा को 578 वोट मिले । तीसरे नंबर पर शिवदत्त वशिष्ठ को 431 वोट मिले।
चुनाव अधिकारी सत्येंद्र अधाना संतराम शर्मा और एमके शर्मा ने बताया कि सचिव पद पर जोगिंदर नर्वत 835 वोट लेकर विजयी हुए । दूसरे नंबर पर महेंद्र गर्ग रहे जिन्हें 478 वोट मिले। तीसरे नंबर पर आरपी गौतम रहे। उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र भाटी 858 वोट देकर विजयी हुए ।दूसरे नंबर पर प्रवीण कपासिया रहे जिन्हें 811 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर कुलदीप चंदीला 910 वोट लेकर विजयी हुए ।ऋषि पाल को 609 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर विक्की भामला 619 वोट देकर विजयी हुए। संदीप बंसवाल को 522 वोट मिले और तीसरे नंबर पर रही शशि मिश्रा को 482 वोट मिले।बाबी रावत के बड़े भाई स्वर्गीय संजय रावत भी जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं।
loading...
0 comments: