फरीदाबाद (abtaknews.com) 20 मार्च,2018 ; नाम गौरक्षा का और काम गोली चलाकर गरीब लोगों से वसूली का। शादी विवाह की पार्टी में समारोह स्थल के बाहर रेहड़ी लगाने वाले लोगों से गोली चला कर वसूली करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ।आरोपियों से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है पुलिस का दावा है कि और भी कई वारदात इन से समझने के आसार है।
तीनों बदमाश बेहद ही शातिर है जो गरीब लोगों को हथियार दिखाकर और गोली चलाकर उनसे वसूली करते थे। पुलिस को यह बदमाश स्वयं को गौ रक्षक बताते थे लेकिन गौ रक्षा की आड़ में लोगों को डरा कर यह वसूली और लूटपाट करते थे। क्राइम ब्रांच बल्लभगढ़ की टीम को सूचना मिली थी कि भाटिया कॉलोनी निवासी नितिन बल्लभगढ़ के वाल्मीकि मोहल्ला में रहने वाला विवेक उर्फ कल्याण तथा ऊंचा गांव के प्रेम नगर निवासी चेतन उर्फ चिंटू हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया तथा इनके कब्जे से 4 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए। बल्लभगढ़ क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने अबतक न्यूज़ पोर्टल टीम को बताया कि उनके द्वारा गिरफ्तार किए गए यह तीनों बदमाश शादी समारोह के बाहर आइसक्रीम और तरह-तरह की लगने वाली रेडी मालिकों से हथियार के बल पर वसूली करते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हीं रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
loading...
0 comments: