फरीदाबाद (abtaknews.com) 25 मार्च,2018 ; मन्दिर श्रीबांके बिहारी नम्बर-5 में मंदिर कमेटी श्री सनातन धर्म सभा द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी, मीनाक्षी,आचार्य संतोष महाराज व अन्य भक्तों ने श्रीराम का जाप करते हुए हवन कुण्ड में आहूति डाली और लोगों के सुख-शांति की कामना की। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी ने राम नाम का महत्व बताते हुए कहा कि राम नाम में इतनी ताकत है कि लंका जाने के लिए जामवन्त जी ने कहा कि पत्थर पर राम-राम लिखकर समुदं के पानी में डालो तो वो पत्थर डूबेगा नहीं तैरेगा और वैसा ही हुआ। श्री गोस्वामी ने कहा कि राम नाम की शक्ति से अगर पानी में पत्थर भी तैर सकता है तो हमारे जीवन में आई सभी मुसीबतें खत्म क्यों नही हो सकती। उन्होनें कहा कि रामनवमी पर यह दृढ़ निश्चय करें कि अपने मन और मार्ग को श्रीराम की भक्ति में लगा देंगे। उन्होनें कहा कि नवरात्रि के दिनों में लोग व्रत रखते है और इसके आखिरी दिन राम नवमी मनाई जाती है। इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु के 7वें अवतार भगवान राम का जन्मदिन मनाया जाता है। कार्यक्रम के अन्त में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। या। इस अवसर पर सरपरस्त एन.एल गौसांई,प्रधान ललित गोस्वामी, अशोक अरोड़ा,संजय दत्ता,सतीश अरोड़ा,आचार्य संतोष जी महाराज, पीयूष गोस्वामी,हिमांक,पराग,उत्सव गोस्वामी,ऋषि दत्ता,रितेश गोस्वामी, महिला मण्डल की प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,प्रीति गोसाईं,चारू गोसाईं,गीता गोसंाईं,शोभा दत्ता,रेखा आहूजा,रमा अरोड़ा उपस्थित थे। इस मौके पर प्रसाद भी वितरित किया गया।
loading...
0 comments: