फरीदाबाद(abtaknews.com) तिलपत की पंचायत एक सुर में बोली तिलपत कैंसर वाला गांव नहीं है। जो कैमरे के सामने बोले वो झूठे जिन्होंने खबर दिखाई या चलाई वो झूठे हम और हमारी पंचायत सच्ची और सही है। पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच और 3 पंच एक सुर में बोले कि हमारा तिलपत गांव तो आदर्श और ऐतिहासिक गांव है। केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर द्वारा गोद लिए गांव में कैंसर की भ्रामक और तत्थयहीन खबर मीडिया द्वारा दिए जाने से पूरा गांव गुस्से में है। गांव के मौजिज लोगों ने इसे सोची समझी साजिश के तहत गांव को बदनाम करने षडयंत्र बताया है। गांव के पूर्व सरपंच और ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य उमेश शर्मा ने बताया कि गांव के कुछ औछी राजनीति के लोगों से गांव का विकास देखा नहीं जा रहा है जिसके तहत वे अनाप शनाप बयान देकर तिलपत गांव की साख को खराब कर रहे है। उन्होनें बताया कि मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर द्वारा गांव में कराए जा रहे ताबड़तोड़ विकास कार्य कुछ लोगों को पसंद नही आ रह है इसलिए वो गांव को बदनाम करने में लगे है। उन्होनें बताया कि ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 50 हजार है और खबर के अनुसार हर पांचवे घर में कैंसर का मरीज है इस हिसाब से तो कैंसर रोगियों का आंकड़ा कई हजार बैठता है। उन्होनें बताया कि कुछ लोग अपनी गन्दी राजनीति चमकाने के चक्कर में बाबा सूरदास के गांव के साथ भदद मजाक कर रहे है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होनें बताया कि यह बाबा सूरदास का गांव है जिसपर हमेशा उनकी कृपा रहती है। गांव के सरपंच नन्द किशोर उर्फ पिन्टू ने बताया कि गांव में पहले इक्का दुक्का मरीज थे लेकिन पिछले 2-3 साल से ऐसा कुछ नहीं है जिन लोगों ने भी ऐसी तथ्यहीन बात मीडिया को बताई है उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। पचायंत समिति के सदस्य वार्ड-28 अशोक रॉवल,संतोष कुमार वार्ड-29,विकास भारद्वाज वार्ड-27 ने बताया कि यह सब निराधार है। जिन लोगों ने यह काम किया है वे मानसिक रूप से ग्रस्त है तथा घटिया सोच वाले लोग है। गांव में रिकॉर्डतोड़ विकास हो रहा है जिसके लिए गांव के सभी लोग खुश है। गांववासी धर्मबीर मास्टर जी,पंडित डेलचन्द,बिहारी जी ने बताया कि गांव के खिलाफ जो झूठा प्रचार फैलाया जा रहा है उससे पूरा गांव आक्रोशित है। उन्होनें बताया कि यह सब चौ. कृष्णपाल गुर्जर के विकास को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है जिसकी गांव वाले र्भत्सना करते है। उन्होनें बताया कि तिलपत गांव मंत्री जी के गोद लिया गांव है अगर गांव में थोड़ी सी भी समस्या आती है तो वे तुरंत हरकत में आत है और प्रशासन को भी उचित दिशा निर्दश देते है।
आखिर गांव की पंचायत क्यों सामने आई खबर की स्पष्टीकरण देने। क्या चंडीगढ़ से जारी सरकारी आंकड़े गलत थे जिसमें फरीदाबाद को तेजी से कैंसर प्रभावित क्षेत्र बताया गया था।
loading...
0 comments: