फरीदाबाद, 26 मार्च(abtaknews.com)सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों से किये वादों पर अमल नही किया तो कर्मचारियों के तीखे आन्दोलन का सामना करना पड़ेगा । उन्होने यह चेतावनी 21मार्च से उपायुक्त कार्यालय पर चल रहे कर्मचारी पड़ाव को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि कल मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल प्रदर्शन करके सामूहिक पड़ाव का समापन किया जायेगा । प्रदर्शन के बाद नेशनल पैंशन स्कीम को रद्द करके पुरानी पैंशन स्कीम को बहाल करने, ठेकेदार बीच से हटाने सहित ठेका प्रथा समाप्त कर ठेका कर्मियों को पक्का करने और समान काम के लिए समान वेतन देने, भत्तों में बढोतरी करने, चुनावी वादों को पुरा करने आदि मांगो के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन उपायुक्तों को सौंपे जायेंगे । सोमवार को आयोजित पड़ाव की अध्यक्षता जिला प्रधान अशोक कुमार ने की । बल्लभगढ खंड के प्रधान परमाल सिंह द्वारा संचालित पड़ाव में सोमवार को सैंकड़ों बिजली कर्मचारियों व पैंशनर्ज ने भाग लिया ।
महासचिव लाम्बा ने कहा की मुख्यमंत्री ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भत्तों में नवम्बर, 2017 से बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया था । लेकिन 5 महीने बीत जाने के बावजूद बढ़ोतरी नही हो रही । जिसके कारण कर्मचारियों को हजारों रूपये प्रति माह नुकसान उठाना पड़ रहा है । केन्द्र सरकार ने जुलाई ,2017 से यह बढोतरी कर दी थी । सरकार ने भत्तो का ऐरियर देने से पहले मना कर दिया है । पंजाब के समान वेतनमान व पैंशन देने, कच्चे कर्मियों को पक्का करने व ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने आदि चुनावी वादों से सरकार अघोषित तौर पर मना कर रही है । जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। पड़ाव में शामिल कर्मचारियों को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव युद्वबीर सिंह खत्री, सह-सचिव धर्मबीर वैष्णव, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रांतीय उप प्रधान यूएम खॉन, जिला प्रधान नवल सिंह, मा.भरत लाल, बिजली यूनियन के प्रांतीय उप प्रधान सतपाल नरवत, शब्बीर अहमद, यूनिटों के नेता भूप सिंह, ग्रिरिश चन्द, रमेश चन्द तेवतियां, कृष्ण चन्द, कुलबीर राठी, कर्मचंद नागर विमानन करतार सिंह आदि ने संबोधित किया ।
loading...
0 comments: